UP KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: Uttar Pradesh King George’s Medical University (UP KGMU) Lucknow द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के 733 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। UP KGMU में Nursing Officer के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के तहत युवाओ का चयन नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स) के पद पर होगा।
UP KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में UP KGMU Nursing Officer Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। UP KGMU भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 है। उत्तर प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी भर्ती 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

UP KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 Overview
विभाग का नाम | Uttar Pradesh King George’s Medical University (UP KGMU) Lucknow |
पद का नाम | नर्सिंग ऑफिसर |
कुल पद | 733 पद |
सैलरी | ₹ 44900-142400/- |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
अंतिम तिथि | 07/05/2025 |
चयन प्रक्रिया | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.kgmu.org/job.php |
UP KGMU Nursing Officer Vacancy 2025 Details
Uttar Pradesh King George’s Medical University में नर्सिंग ऑफिसर के 733 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत जनरल केटेगरी के 264 पद, ओबीसी के 168 पद, EWS के 60 पद, SC केटेगरी के 204 पद और ST केटेगरी के 37 पद है।
UP KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 Educational Qualification
- आवेदक के पास बीएससी नर्सिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
- आवेदक के पास स्टेट नर्सिंग कॉउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- यदि आवेदक ने डिप्लोमा उत्तीर्ण किया है तो साथ में आवेदक के पास 50 बिस्तर के हॉस्पिटल का 02 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
UP KGMU Nursing Officer Bharti 2025 Age Limit
केजी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
UP KGMU Nursing Officer Online Form 2025 Application Fees
वर्ग का नाम | शुल्क |
सामान्य | ₹ 2360/- |
OBC/ EWS | ₹ 2360/- |
SC/ ST/ PH | ₹ 1416/- |
UP KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | – |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 07/05/2025 |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 14/05/2025 |
UP KGMU Nursing Officer Bharti 2025 Selection Process
UP KGMU Nursing Officer Bharti 2025 में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।
How to apply for UP KGMU Nursing Officer Recruitment 2025?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UP KGMU Nursing Official Notification का अवलोकन करें। |
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। |
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपने चुने हुए विज्ञापन के अनुसार लिंक पर क्लिक करे। |
04. अब राज्य चुने और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें। |
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे। |
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले। |
UP KGMU Nursing Officer Vacancy 2025 Important Links
Apply Online | लिंक जल्द एक्टिवेट की जाएगी। |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि UP KGMU Nursing Officer Bharti 2025 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।
UP KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 FAQs
प्रश्न: UP KGMU Nursing Officer Vacancy 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?
उत्तर: ऑनलाइन आवेदन करना है।
प्रश्न: UP KGMU Nursing Officer Bharti 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: 07/05/2025