AFCAT Recruitment 2024; भारतीय वायु सेना में निकली 327 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

AFCAT Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) द्वारा Officer के 327 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अभी हाल ही में इंडियन एयर फाॅर्स द्वारा इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। AFCAT Vacancy 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो AFCAT द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/12/2023 है।

AFCAT Vacancy 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले। यह कोर्स जनवरी 2025 से शुरू होगा। Air Force AFCAT Online Form 2024 में ग्रेजुएशन पास या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत आवेदकों के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े।

AFCAT Recruitment 2024 in Hindi notification pdf की लिंक निचे दी गई है। AFCAT भर्ती में आवेदक से Flying, Ground Duty Technical, Administration, and Logistics, Accounts, Education, Meteorology, Flying and Ground Duty Non-Technical आदि ब्रांच के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

AFCAT Recruitment 2024 Overview

Course NameAFCAT 01/2025
Post NameCommissioned officers in flying and ground duty
(Technical and Non-Technical)
QualificationGraduation
Total Posts327 Post
Age Limit20-26 Years
Last Date30/12/2023
Apply Modeonline
Official Websitehttps://afcat.cdac.in/AFCAT/

AFCAT Recruitment 2024 Educational Qualification

एंट्री का प्रकारब्रांच का नामशैक्षणिक योग्यता
AFCAT EntryFlyingकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन और साथ में 12th में फिजिक्स और मैथ्स विषय या इंजीनियरिंग डिग्री।
 AFCAT EntryGround Duty TechnicalAeronautical Engineering Electronics: 12th में 60% और सबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री
Aeronautical Engineering Mechanical: 12th में 60% और सबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री
 AFCAT EntryAdministration and Logisticsकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन, 60% अंको के साथ।
शारीरिक योग्यता:
पुरुष की लम्बाई : 157.5 CMS | महिला की लम्बाई : 152 CM
 AFCAT EntryAccountsवाणिज्य विषय से 60% अंको के साथ ग्रेजुएशन।
शारीरिक योग्यता:
पुरुष की लम्बाई : 157.5 CMS | महिला की लम्बाई : 152 CM
NCC Special EntryFlyingNCC Air Wing Senior Division ’C’ certificate and Other Details as per Flying Branch Eligibility
Meteorology EntryMeteorologyनोटिफिकेशन में चेक करे।

AFCAT Officer Salary 2024

पद का नामसैलरी
AFCAT Officer56100 – 177500/-

AFCAT Recruitment 2024 Age Limit

आयु सीमाआयु
न्यूनतम आयु सीमा20 साल
अधिकतम आयु सीमा (Flying Branch)24 साल
अधिकतम आयु सीमा (Graund duty technical and non-technical)26 साल
  • अन्य पदों की आयु सीमा के लिए निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करे।
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।
Latest Popular Post
IB ACIO Recruitment 2023
PGCIL Junior Technician Trainee Recruitment 2023
SSC GD Constable Recruitment 2023
NLC India Limited Recruitment 2023

Air Force AFCAT Online Form 2024 Application Fees

AFCAT Entry के लिए – 250/- सभी आवेदकों के लिए
NCC/Meteorology Entry के लिए- 0/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

AFCAT Officer Recruitment 2024 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि01/12/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि30/12/2023
फ़ीस भुगतान तिथि30/12/2023

AFCAT Air Force Job 2024 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for AFCAT Recruitment 2024?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AFCAT Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

यदि आप इंडियन एयर फोर्स वैकेंसी 2024 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

AFCAT Recruitment 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

AFCAT Recruitment 2024 FAQs

प्रश्न: AFCAT Form 2024 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर: AFCAT Form के लिए आवेदक ग्रेजुएशन या डिग्री के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत या पास होना चाहिए।

प्रश्न: AFCAT 2024 का Selection Process क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Leave a Comment