AIIMS Nursing Officer Admit Card 2022:All India Institute of Medical Science (AIIMS) द्वारा नर्सिंग अफसर (स्टाफ नर्स) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। AIIMS द्वारा Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) 2022 की परीक्षा का आयोजन 11 सितम्बर 2022 को किया जायेगा। AIIMS NORCET के एडमिट कार्ड 05 सितम्बर 2022 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। AIIMS NORCET स्टाफ नर्स भर्ती 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ़ें।
All details about AIIMS NORCET Online Form 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-
AIIMS Nursing Officer Admit Card 2022 Short Notification
विभाग का नाम
All India Institute of Medical Science (AIIMS)
परीक्षा का नाम
Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) 2022
भर्ती विज्ञापन क्रमांक
Notice No. 115/2022 Date: 04/08/2022
योग्यता
बी. एससी नर्सिंग या डिप्लोमा
वेतन
Pay Band-2 of Rs. 9300-34800 with grade pay of Rs. 4600/-
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि
05/09/2022
परीक्षा तिथि
11/09/2022
एग्जाम मोड
online
ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.aiimsexams.ac.in/
AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 में इन AIIMS में होगी भर्ती
इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, हर प्रश्न का 1 नंबर होगा मतलब कुल 200 अंक का पेपर होगा। 200 में से 180 प्रश्न नर्सिंग विषय से होंगे तथा 20 प्रश्न जनरल नॉलेज और एप्टीटुड से सबंधित होंगे। परीक्षा के लिए कुल 180 मिनिट यानि की 3 घंटे दिए जायेंगे। साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी मतलब 3 गलत प्रश्न पर 1 नंबर कटेगा। परीक्षा पास करने के लिए जनरल और EWS को 50%, ओबीसी को 45% और एससी/एसटी को 40% अंक लाना अनिवार्य है। विकलाँग आवेदकों को 5% की अतिरिक्त छूट होगी।
How to Download AIIMS Nursing Officer Admit Card 2022?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AIIMS NORCET Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Download Admit Card लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उस पर अपना कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड डालें।
04. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।
05. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
यदि आप AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।