भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां | AMD Recruitment 2021

AMD Recruitment 2021: परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय में AMD Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Urja Vibhag Jobs पाने का सुनहरा मौका है। अभी हाल ही में Atomic Minerals Directorate for Exploration & Research (AMD) में लोअर डिवीज़न क्लर्क , ड्राइवर , सिक्योरिटी गार्ड , साइंटिफिक असिस्टेंट एंड टेक्नीकल के 124 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। 10वी कक्षा से ग्रेजुएशन तक के आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

एएमडी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में AMD Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 09 अक्टूबर 2021 से 24 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।

परमाणु ऊर्जा विभाग वेकैंसी संक्षिप्त विवरण

Departmentपरमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय
Post Nameलोअर डिवीज़न क्लर्क , ड्राइवर , सिक्योरिटी गार्ड , साइंटिफिक असिस्टेंट एंड टेक्नीकल
Total Post124 पद
विज्ञापन क्रमांकAdvt No. AMD-3/2021
Qualification10वी कक्षा से ग्रेजुएशन तक सभी पदों के लिए अलग अलग
Apply Modeऑनलाइन मोड
LocationAll India
Starting Date09/10/2021
Close Date24/10/2021

All details about Department of Atomic Energy Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

पद अनुसार कुल रिक्तियाँ एवं आयु सीमा

पद नामकुल पदआयु सिमा
Scientific Assistant B (Physics)0418-30 वर्ष
Scientific Assistant B (Chemistry)0518-30 वर्ष
Scientific Assistant B (Geology)1418-30 वर्ष
Scientific Assistant B (Electronics / Instrumentation)0218-30 वर्ष
Scientific Assistant B (Computer Science / Information Technology)0918-30 वर्ष
Scientific Assistant B (Electrical)0118-30 वर्ष
Scientific Assistant B (Civil)0118-30 वर्ष
Technician B (Physics / Electronics / Instrumentation)0418-25 वर्ष
Technician B (Laboratory)1418-25 वर्ष
Technician B (Plumber)0118-25 वर्ष
Technician B (Binding)0118-25 वर्ष
Technician B (Printing)0118-25 वर्ष
Technician B (Drilling)2018-25 वर्ष
Upper Division Clerk1618 से 27 वर्ष
Driver1318 से 27 वर्ष
Security Guard1818 से 27 वर्ष

AMD Job Qualification शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
Scientific Assistant B (Physics)बी.एससी विज्ञान मे पीसीएम / पीएमजी / ऑनर्स सब्जेक्ट से स्नातक डिग्री 60% अंकों के साथ
Scientific Assistant B (Chemistry)बी.एससी विज्ञान मे पीसीएम / पीसीजी / सीएमसी / केमिस्ट्री सब्जेक्ट से स्नातक डिग्री 60% अंकों के साथ
Scientific Assistant B (Geology)बी.एससी विज्ञान मे जियोलॉजी सब्जेक्ट से स्नातक डिग्री 60% अंकों के साथ
Scientific Assistant B (Electronics / Instrumentation)सम्बंधित विषय में डिप्लोमा 60% अंकों के साथ
Scientific Assistant B (Computer Science / Information Technology)बी.एससी विज्ञान में कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स सब्जेक्ट से स्नातक डिग्री 60% अंकों के साथ
या
60% अंकों के साथ आईटी / कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा
Scientific Assistant B (Electrical)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 60% अंकों के साथ
Scientific Assistant B (Civil)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 60% अंकों के साथ
Technician B (Physics / Electronics / Instrumentation)कक्षा 10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण 60% अंको के साथ और सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
Technician B (Laboratory)कक्षा 10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण 60% अंको के साथ और सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
Technician B (Plumber)कक्षा 10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण 60% अंको के साथ और सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
Technician B (Binding)कक्षा 10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण 60% अंको के साथ और सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
Technician B (Printing)कक्षा 10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण 60% अंको के साथ और सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
Technician B (Drilling)कक्षा 10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण 60% अंको के साथ और सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
Upper Division Clerkकिसी भी विषय में 50% अंको से स्नातक डीग्री
Driverकक्षा 10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण
वैध ड्राइविंग लाइसेंस और 3 साल के ड्राइविंग एलएमवी अनुभव के साथ
Security Guardकक्षा 10 हाई स्कूल उत्तीर्ण और ऊँचाई 167 सेमी, छाती 80-85 सेमी
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए (साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए )200/-
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए (अन्य सभी पदों के लिए )100/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/-
महिला आवेदकों के लिए0/

एएमडी भर्ती अंतिम तिथि महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि09/10/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि24/10/2021

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • 10वी मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

परमाणु ऊर्जा विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

Atomic Minerals Directorate for Exploration & Research (AMD) Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने का तरीका
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AMD Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि AMD Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। यदि आप पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

2 thoughts on “भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां | AMD Recruitment 2021”

Leave a Comment