Army TES Recruitment 2023: भारतीय सेना में निकली ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जल्द आवेदन करे

Army TES Recruitment 2023: भारतीय सेना द्वारा 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के तहत ऑफिसियल भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए PCM विषय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अविवाहित पुरुष आवेदक आवेदन कर सकते है। Army TES 51 Entry Course 2023 के लिए 13 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। इस आर्टिकल में Army TES Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Army TES Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2023 है। युवाओं के लिए आर्मी में ज्वाइन होने का सुनहरा मौका है। Army TES Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

Army TES Recruitment 2023

Army TES Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामIndian Army
कोर्स का नामTechnical Entry Scheme Course (TES) 51
योग्यता12th
वेतनRs. 56100-177500/-
कुल पद90 पद
आयु सीमा16.5 -19.5 Years
अंतिम तिथि12/11/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://joinindianarmy.nic.in/

Army TES Vacancy 2023 Educational Qualification

कोर्स नामशैक्षणिक योग्यता
आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) – 51उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट/सीनियर सेकेंड्री/हायर सेकेंड्री) उत्तीर्ण और JEE MAINS 2023 जरुरी है।
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
Territorial Army Officer Recruitment 2023
Indian Navy SSC Officer Vacancy 2023
MPPSC State Service Vacancy 2023

Army TES Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु16.5 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु19.5 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

Army TES Recruitment 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए0/-
ओबीसी वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए0/-

Army TES Vacancy 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि13/10/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि12/11/2023
SSB Interview की तिथिफरवरी/ मार्च 2023

Army TES Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन SSB के माध्यम से होगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक करे।

How to apply for Army TES Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Army TES 51 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Army TES Vacancy 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Indian Army TES 51 Vacancy 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Army TES Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: Indian Army में TES कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 90 पद

प्रश्न: Indian Army TES 51 vacancy की last date क्या है?

उत्तर: 12/11/2023

Leave a Comment