MP Army War College Mhow Recruitment 2021 || 39 पदों पर महू में भर्ती

MP Army War College Mhow Recruitment 2021: आर्मी वॉर कॉलेज महू, मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए ग्रुप C के तहत जॉब पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Army War College Mhow में 39 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है, जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। Army War College Mhow के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Army War College Mhow Recruitment 2021 Offline Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about MP Army War College Mhow Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप MP Army War College Mhow Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP Army War College Mhow Recruitment 2021 Details (39 पद)

Post NameGenEWSSCSTOBCTotal
Cinema Projectionist/ Video Operator/ Mech/ Mixer/ Photographer0101
Stenographer Grade-II0101
Lower Division Clerk030102020210
Civilian Motor Driver (Ordinary Grade)01020104
Electrician0101
Cook010102
Poster Maker0101
MTS (Watchman)02010104
MTS (Safaiwala)010102
MTS (Gardener)0101
Barber0101
Fatigueman020101020208
Supervisor0101
Overseer0101
Cycle Fitter0101
Total130205091039

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामआयु सीमा (22.02.2021 को)शैक्षणिक योग्यता
Cinema Projectionist/ Video Operator/ Mech/ Mixer/ Photographer18 से 25 वर्षदसवीं पास साथ में operating Projector में सर्टिफिकेट
Stenographer Grade-II18 से 25 वर्ष12th पास और
Skill Test Norms:-
Dictation : 10 minutes @ 80 w.p.m.
Transcription: 50 minutes (Eng), 65 minutes (Hindi) (on the computer)
Lower Division Clerk18 से 25 वर्ष12th पास और इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग का ज्ञान
Civilian Motor Driver (Ordinary Grade)18 से 27 वर्षदसवीं पास और हैवी ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही दो साल का अनुभव
Electrician18 से 27 वर्षदसवीं और आईटीआई NCVT इलेक्ट्रीशियन
Cook18 से 25 वर्षदसवीं पास और भारतीय भोजन का ज्ञान
Poster Maker18 से 27 वर्षदसवीं और ड्राइंग का सर्टिफिकेट
MTS (Watchman)18 से 25 वर्षदसवीं पास और एक वर्ष का अनुभव
MTS (Safaiwala)18 से 25 वर्षदसवीं पास और एक वर्ष का अनुभव
MTS (Gardener)18 से 25 वर्षदसवीं पास और एक वर्ष का अनुभव
Barber18 से 25 वर्षदसवीं पास और एक वर्ष का अनुभव
Fatigueman18 से 25 वर्षदसवीं पास और एक वर्ष का अनुभव
Supervisor18 से 27 वर्षदसवीं पास
Overseer18 से 27 वर्षदसवीं पास
Cycle Fitter18 से 27 वर्षदसवीं पास और Cycle Mechanic का 6 महीने का अनुभव
  • भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट रहेगी |
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य उम्मीदवार/EWS50/-
OBC50/-
SC/ST/PH/Ex-serviceman0/-

शुल्क का भुगतान कैसे करना है?

  • Commandant, Army War College, Mhow के नाम से पोस्टल आर्डर या डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है |

महत्पूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि22 फरवरी 2021

चयन प्रक्रिया

  • भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और Skill Test के आधार पर होगा.

सिलेबस

विषय (कुल समय: 02 घंटे)कुल प्रश्नकुल अंक
General Intelligence & Reasoning2525
General Awareness5050
General English5050
Numerical Aptitude2525

How To Apply For MP Army War College Mhow Recruitment 2021

एमपी आर्मी वॉर कॉलेज महू भर्ती 2021 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Army War College Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे |
03. फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करे और लिफाफे के ऊपर लिखे कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे है |
05. लिफाफे के अंदर भी एक छोटा लिफाफा रखे जिस पर अपना खुद का पता लिखा हो ताकि कॉलेज उसके माध्यम से आपको एडमिट कार्ड भेज सकते और निचे लिखे पते पर भेजे |
06. पता: The Presiding Officer,Civilian Direct Recruitment (Scrutiny of Applications) Board,Senior Command Wing,Army War College, Mhow (MP)–453441
07 . अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें |
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्पूर्ण लिंक

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Army War College Mhow Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment