BARC Recruitment 2022; भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र में 10th पास के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती

BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Bhabha Atomic Research Centre (BARC) द्वारा में विभिन्न पदों पर भर्ती आमंत्रित की है BARC में वर्क असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर के 89 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। BARC Bharti 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में BARC द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से BARC Online Form 2022 प्रस्तुत कर सकते हैं। BARC Vacancy 2022 के लिए आयु सीमा, कुल पद, पदों के नाम, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने की लिंक, इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

BARC Recruitment 2022
BARC Recruitment 2022

BARC Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामभाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र
विज्ञापन क्रमांक02/2022 (NRB)
पद का नामवर्क असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर
पद संख्या89 पद
नौकरी का स्थानमुंबई, तारापुर, और कल्पाक्कम (तमिलनाडु)
योग्यतादसवीं पास
सैलरी18000 – 25500/-
आयु सीमा18 – 27 वर्ष
अंतिम तिथि31 जुलाई 2022
चयन प्रक्रियावस्तुनिष्ठ परीक्षा, स्किल टेस्ट
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/

BARC Recruitment 2022 Details in Hindi

Post NameTotal PostsEducational Qualification
कार्य सहायक (Work Assistant) – A72दसवीं पास
आशुलिपिक पदक्रम – 3 (Stenographer Grade 3)061. 50% अंको के साथ दसवीं
2. अंग्रेजी स्टेनो के लिए 80 शब्द प्रति मिनिट की गति
3. अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनिट
चालक (Driver)111. दसवीं पास
2. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस
3. ड्राइविंग का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव

BARC में कैटेगेरी के अनुसार पदों की संख्या

Post NameGeneralEWSOBCSCSTPHTotal Posts
कार्य सहायक (Work Assistant) – A20031515120772
आशुलिपिक पदक्रम – 3 (Stenographer Grade 3)03000101010006
चालक (Driver)04010202020011

BARC में दिव्यांग (PH) आवेदकों के लिए निर्देश

  • विकलांगता का प्रकार – अस्थि विकलांगता (प्रभावित 1 पैर/ 1 हाथ), श्रवण विकार अंशतः बधिर। शारीरिक विकलांगता 40% से कम नहीं होनी चाहिए।
  • श्रवण विकार का अर्थ बेहतर कान में आवृत्तियों की सम्वादी श्रेणी में 60 डेसीबल या इससे अधिक की क्षति है।
अन्य सरकारी नौकरियां
Navy SSR Recruitment 2022
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022
Territorial Army Officer PIB Recruitment 2022
Army Rally Bharti Previous Year Paper In Hindi
Railway ICF Apprentice Recruitment 2022

Salary

Post NameSalary
कार्य सहायक (Work Assistant) – A18000/-
आशुलिपिक पदक्रम – 3 (Stenographer Grade 3)25500/-
चालक (Driver)19900/-

Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा27 वर्ष

आयुसीमा से सबंधित अन्य निर्देश

  • आयुसीमा की गणना 31 जुलाई 2022 से की जाएगी।
  • ओबीसी केटेगरी के लिए अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष और SC/ST केटेगरी के लिए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।
  • दिव्यांग आवेदकों के लिए अधिकतम आयुसीमा इस प्रकार है – जनरल को 10 वर्ष, ओबीसी को 13 वर्ष और SC/ST को 15
  • इसके अलावा तलाकशुदा महिला, विधवा महिला, एक्स सर्विसमैन, सुयोग्य खिलाड़ी, 1984 दंगो में मारे गए परिवार के बच्चो को आयुसीमा में सरकार के आदेशानुसार छूट रहेगी।

Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
General/EWS/OBC100/-
SC/ST/PH/Ex-Servicemen0/-
सभी वर्ग की महिलाओ के लिए0/-

BARC Bharti Selection Process

  • उम्मीदवारों का चयन वस्तुनिष्ठ परीक्षा, स्किल टेस्ट, और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

BARC Vacancy 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि01/07/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि31/07/2022

How To Apply For BARC Recruitment 2022?

भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेण्टर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके BARC Official Notification का अवलोकन करें।
02. अब निचे दिए हुए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे और Sign Up या रजिस्ट्रेशन करे।
03. फिर दिए गए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर, आप जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है चुने।
04. अब जो BARC bharti form आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और सबमिट करे।
05. अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

BARC Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि BARC Recruitment 2022 hindi Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। यदि आप BARC Recruitment 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

6 thoughts on “BARC Recruitment 2022; भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र में 10th पास के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती”

    • exam center ke baare me notification me kahi likha nahi hai. Official notification me last page par contact number diya hai. us par baat kare

      Reply

Leave a Comment