BHEL Bhopal Recruitment 2024; भेल भोपाल में आईटीआई अपरेंटिस के 100 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

BHEL Bhopal Recruitment 2024: Bharat Heavy Electrical Limited [BHEL] Bhopal द्वारा अपरेंटिस के 100 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP BHEL Bhopal में मध्य प्रदेश राज्य से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए BHEL Apprentice Online Form आमंत्रित किये गए है। मध्य प्रदेश के युवक युवतियों के लिए भोपाल भेल कंपनी से अपरेंटिस करने करने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इस पोस्ट में भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

BHEL Bhopal Recruitment 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP BHEL Apprentice Bharti 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06/12/2024 है। BHEL Bhopal Vacancy 2024 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

BHEL Bhopal Recruitment 2024

BHEL Bhopal Recruitment 2024 Overview

कंपनी का नामBharat Heavy Electrical Limited [BHEL]
विज्ञापन क्रमांक01/2024
पद का नामआईटीआई अपरेंटिस
अवधि01 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताआईटीआई उत्तीर्ण
कुल पद100 पद
अंतिम तिथि06 दिसंबर 2024
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://bpl.bhel.com/

MP BHEL Bhopal Recruitment 2024 Details

ट्रेड का नामपद संख्याप्रशिक्षण अवधि
Electrician (विद्युतकार)3001 वर्ष
Fitter (फीटर)3001 वर्ष
Machinist (मशीनिस्ट)2001 वर्ष
Welder (Gas and Electric) (वेल्डर)2001 वर्ष
कुल पद100

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2024 Category-wise Posts

GeneralOBCSCSTEWSTotal Post
4015152010100

BHEL Bhopal Apprentice Salary 2024

अपरेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 8232/-रूपये स्टाइपेंड दिया जायेगा।

BHEL Bhopal Apprentice Bharti 2024 Educational Qualification

  • आवेदक को दसवी पास होना चाहिए और साथ ही मध्य प्रदेश के किसी भी संस्थान से आईटीआई (NCVT) पास होना चाहिए।
  • सामान्य/EWS/OBC उम्मीदवारों के आईटीआई में कम से कम 60% अंक और SC/ST उम्मीदवारों के आईटीआई में कम से कम 55% अंक होना चाहिए।
  • जिन्होंने आईटीआई की परीक्षा 2022 के पहले पास की है, वे अपरेंटिस के फॉर्म के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। भेल कर्मचारी के पुत्र/ पुत्री के लिए यह सीमा 2019 है।
  • BHEL कर्मचारी के पुत्र/ पुत्री, जिन्होंने मध्य प्रदेश के बाहर से भी आईटीआई पास किया हो, आवेदन कर सकते है साथ ही इन्हे न्यूनतम प्रतिशत की बाध्यता नहीं है।

MP BHEL Apprentice Recruitment 2024 Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु14 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु27 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

BHEL Bhopal Apprentice Vacancy 2024 Application Fees

  • General/EWS/OBC: 0/-
  • SC/ST/PH : 0/-

MP BHEL Bhopal Recruitment 2024 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि16/11/2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि06/12/2024

Bhel Bhopal Apprentice Form Documents

  1. Photo
  2. Students Sign & Parents Sign
  3. 10th Marksheet
  4. ITI Marksheet
  5. Aadhar Card
  6. अन्य प्रमाण पत्र

MP BHEL Bhopal Recruitment 2024 Selection Process

उम्मीदार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेरिट के आधार पर होगा।

How to apply for BHEL Bhopal Recruitment 2024?

  • सबसे पहले BHEL Bhopal द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े, जो इसी पोस्ट के अंत में दिया गया है।
  • योग्य उम्मीदवारों को पहले NAPS Portal पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
  • NAPS Portal पर रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात लॉगिन करके भेल भोपाल (रजि नं. E05202303981) सर्च करके सबंधित ट्रेड से आवेदन करे।
  • इसके बाद BHEL Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “ITI Trade Apprentice 2024 – 2025” लिंक पर क्लिक करे।
  • इस पेज पर आवेदन पत्र भरे और सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाले।
  • इस फॉर्म की पावती, NAPS रजिस्ट्रेशन पावती और अपने जरुरी दस्तावेज लिखित परीक्षा के समय लेकर जाना है।

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2024 Important Links

Apply Online on BHEL ApprenticeClick Here
NAPS RegistrationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

BHEL Bhopal Recruitment 2024 FAQs

प्रश्न: Bhel Bhopal Bharti 2024 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 16 नवंबर 2024

प्रश्न: BHEL Bhopal Vacancy 2024 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 06 दिसंबर 2024

Leave a Comment