Bhel Trade Apprentice Recruitment 2024: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हरिद्वार ने Bhel Trade Apprentice Bharti Notification आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जारी BHEL अपरेंटिस अधिसूचना 2024 के तहत BHEL ट्रेड अपरेंटिस के पदों 170 पदों पर भर्ती की जा रही है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो BHEL ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है वो अंतिम तिथि 14 जून 2024 तक BHEL हरिद्वार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म को ऑफलाइन 24 जून 2024 तक निचे दिए गए पते पर भेजना है। इस भर्ती से सम्बन्ध्ति सभी जानकारी आपको निचे तालिकाओं में दी गयी है।

BHEL अपरेंटिस पद विवरण

BHEL हरिद्वार द्वारा जारी किए गए BHEL हरिद्वार अपरेंटिस 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार अपरेंटिस पदों की संख्या यहाँ देखे:

ट्रेड नामपदों की संख्या
फिटर59 पद
टर्नर17 पद
मशीनिस्ट40 पद
वेल्डर19 पद
इलेक्ट्रीशियन24 पद
ड्राफ्ट्समैन2 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स1 पद
कारपेंटर2 पद
फाउंड्री मैन6 पद
कुल पद170

BHEL अपरेंटिस आयु सीमा

भेल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मदीवारों की आयु की गणना 01 जून 2024 से की गई है:

वर्ग नामन्यूनतम अधिकतम आयु
सामान्य18 वर्ष से 27 वर्ष
ओबीसी18 वर्ष से 30 वर्ष
एससी/एसटी18 वर्ष से 32 वर्ष
आयु में छूटसरकारी नियमों के अनुसार

BHEL अपरेंटिस के लिए शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता की ज्यादा जानकारी के लिए BHEL ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 अधिसूचना का अवलोकन करे।

BHEL अपरेंटिस महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

अधिसूचना तिथि01 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि14 जून 2024
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि24 जून 2024

Bhel Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

BHEL ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • चरण 1: पहले चरण में उम्मीदवारों को सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है और यहाँ आधार सत्यापन पूरा करना है।
  • चरण 2: apprenticeshipindia पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद भेल की आधिकारिक वेबसाइट www.bhel.com/recruitment पर “Engagement of Trade Apprenticeship for 2024, BHEL Haridwar” सेक्शन में भेल अप्रेंटिसशिप 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है।
  • चरण 3: अंतिम तीसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन की पावती पत्र (Acknowledgement Slip) का प्रिंट आउट लें और सभी महत्तपूर्ण दस्तावेजों के साथ लिफाफे में डालकर एवं उसके ऊपर “ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण 2024 हेतु आवेदन पत्र” लिख कर दिनांक 24.06.2024 तक निम्नलिखित पते पर डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से (स्वयं) जमा करना होगा।

आवेदन पत्र ऑफलाइन भेजने का पता:

कार्यपालक (मा.सं.)
कक्ष संख्या 29, मानव संसाधन - भर्ती अनुभाग
मुख्य प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल., हीप
रानीपुर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) – 249403

महत्तपूर्ण लिंक्स

Photo and Documents uploadClick Here
Apply Online Click Here
NotificationClick Here

Leave a Comment