BIS Recruitment 2022; भारतीय मानक ब्यूरो में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, आज ही आवेदन करे

BIS Recruitment 2022: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार बीईएस ने मानकीकरण विभाग, अनुसंधान विश्लेषण, और प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन विभाग के लिए वैकेंसी निकाली है। भारतीय मानक ब्यूरो में 02 वर्ष के लिए संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है, इसमें चुने गए उम्मीदवार की सैलरी 70000 रूपये फिक्स रहेगी। BIS में चुने गए उम्मीदवार को पुरे भारत में कही भी पोस्ट किया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार BIS ऑफिसियल वेबसाइट bis.gov.in से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। BIS Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है। BIS Bharti 2022 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है साथ ही BIS Recruitment 2022 Notification की pdf फाइल निचे दी गई है।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

BIS Recruitment 2022
BIS Recruitment 2022

BIS Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामBureau of Indian Standards (BIS)
विज्ञापन क्रमांक04/(YP)/2022/HRD
विभाग का नाममानकीकरण विभाग, अनुसंधान विश्लेषण, और प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन विभाग
सैलरी70000/-
स्थानसम्पूर्ण भारत
अंतिम तिथि15 जुलाई 2022
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
भाषाहिंदी/ इंग्लिश
आवेदन फीस0/-
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bis.gov.in

BIS Vacancy 2022 Details

विभाग का नामपदों की संख्या
मानकीकरण विभाग04
अनुसंधान विश्लेषण20
प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन22

BIS Various Posts Recruitment 2022 Educational Qualification

विभाग का नामशैक्षणिक योग्यता
मानकीकरण विभागबी.टेक/बी.ई. या मेटालर्जीकल इंजीनियरिंग से मास्टर डिग्री और 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
अनुसंधान विश्लेषणकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
प्रबंधन प्रणाली प्रमाणनकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिप्लोमा और 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

BIS Recruitment 2022 Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु
उम्मीदवार की अधिकतम आयु35 वर्ष
  • आयुसीमा की गणना 01 जून 2022 से की जाएगी।

Bureau of Indian Standards Jobs 2022 Salary

चुने हुए आवेदकों को 02 वर्ष तक 70000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

BIS Vacancy Form Application Fees

वर्गफीस
Gen/ EWS/ OBC0/-
SC/ ST/ PH0/-
अन्य सरकारी नौकरियां
CIL Management Trainee Recruitment 2022
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022
Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022
Airport Authority of India Vacancy 2022

BIS Vacancy 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि27/06/2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15/07/2022

BIS Young Professional Recruitment 2022 Selection Process

उम्मीदवार का चयन मेरिट, प्रेक्टिकल असेसमेंट, रिटन असेसमेंट, टेक्निकल नॉलेज असेसमेंट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for BIS Recruitment 2022 in Hindi?

  • बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in पर जाएं।
  • “Career Opportunities” टैब पर क्लिक करें और फिर निचे दी गई लिंक “Apply Online” पर क्लिक करें जो एक नई स्क्रीन खोलेगा।
  • आवेदन को पंजीकृत करने के लिए, “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” टैब चुनें।
  • अपने विवरण की पुष्टि करें और ‘अपना विवरण सत्यापित करें’ और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन सेव करे।
  • अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र के अन्य विवरण भरने के लिए आगे बढ़े।
  • अंतिम सबमिट करने से पहले संपूर्ण आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन और सत्यापन करने के लिए पूर्वावलोकन टैब पर क्लिक करें।
  • ‘Payment’ Tab पर क्लिक करें और Payment के साथ आगे बढ़ें।
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

BIS Online form Important Links

Join TelegramClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment