BPSC Head Teacher Bharti 2022: बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से प्राइमरी स्कूल में प्रधान शिक्षक 40506 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इक्छुक एवं उम्मीदवार जो Bihar BPSC Head Teacher in Primary Schools भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो Bihar Public Service Commission (BPSC) की अधिकारीक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 तक BPSC Head TeacherOnline Form 2022 प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू होगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा ना करे और पहले ही आवेदन प्रस्तुत करे। क्योकि अंतिम तिथि जैसे जैसे पास आती जाती है वैसे वैसे सर्वर पर लोड बढ़ता है जिसके कारण फॉर्म भरने ने परेशानी का सामना करना पड़ता है।
BPSC Bihar Primary School Head Teacher Eligibility
प्रधान शिक्षक
50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री। (एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / महिला के लिए: 40%) डीईएलईडी / बी.टी. / बी.एड / बी.ए.एड /बी.एससी.एड / बी एल एड के साथ TET परीक्षा उत्तीर्ण। अधिक विवरण अधिसूचना पढ़ें।
BPSC Head Teacher Application Fee
जनरल / ओबीसी / अन्य राज्य
750/-
एससी / एसटी / दिव्यांग
200/-
महिला उम्मदीवार (बिहार राज्य)
200/-
BPSC Head Teacher Exam Important Dates महत्पूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि
28 मार्च 2022
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि
22 अप्रैल 2022
फॉर्म में संसोधन की अंतिम तिथि
29 अप्रैल 2022
परीक्षा तिथि
जारी नहीं
बिहार प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे
बीपीएससी हेड टीचर ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी जो की बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 तक रहेगी। उम्मदीवार निचे दिये गए चरणों का पालन कर फॉर्म जमा कर सकते है।
✍ सबसे पहले उम्मदीवार BPSC Head Teacher Notification 2022 का अवलोकन अवश्य करे।
✍ उसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर जाये या इस लेख में नीचे आवेदन लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें।
✍ फिर ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा।
✍ मुख्य पृष्ठ पर Headmaster in Senior Secondary Schools under Education Department
के आगे Apply Online link पर क्लिक करें।
✍ अब नई विंडो खुलेगी यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करके संपूर्ण जानकारी दर्ज करे।