BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector, Prohibition) और बिहार अग्निशमन सेवा, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी (Sub Divisional Fire Station Officer) के 64 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023 Notification से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

BPSSC Recruitment 2023 के तहत सम्पूर्ण भारत के नागरिको से भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। योग्य आवेदक BPSSC की Official Website के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। BPSSC SI SDFSO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जून 2023 है।

BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023
BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023

BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नामBihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
विज्ञापन क्रमांक01/2023
पद का नामअवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector, Prohibition) और अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी (Sub Divisional Fire Station Officer)
कुल पद64 पद
योग्यताग्रेजुएशन
वेतनमानलेवल 6 के अनुसार
आयु सीमा20-37 Years for Male & 40 Year for Female
अंतिम तिथि04/06/2023
आवेदन का माध्यमonline
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSSC SI SDFSO Vacancy 2023 Details

पद का नामपद
अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector, Prohibition)11
अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी (Sub Divisional Fire Station Officer)53
कुल पद64 पद

BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023 Categorywise Posts

पद का नामUREWSEBCOBCBC
Female
SCSTपद
अवर निरीक्षक मद्य निषेध
(Sub Inspector, Prohibition)
0201000400040011
अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी
(Sub Divisional Fire Station Officer)
1805110702090153
लेटेस्ट पोस्ट
Indian Navy Chargeman Recruitment 2023
MP High School Teacher Recruitment 2023
MP Metro Rail Recruitment 2023
IIT Delhi Recruitment 2023
IRDAI Recruitment 2023

BPSSC SI SDFSO Bharti 2023 Educational Qualification

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023 Salary

चयनित उम्मीदवार को लेवल 6 के अनुसार वेतन दिया जायेगा।

BPSSC SI SDFSO Application Form 2023 Age Limit

पुरुष आवदेक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए साथ ही महिला आवेदक की अधिकता आयु 40 वर्ष है। आयु सीमा की गणना 01/01/2023 से की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।

BPSSC SI SDFSO Online Form 2023 Application Fees

जनरल/ EWS / ओबीसी के लिए – 700/-
एससी /एसटी के लिए – 400/-
बिहार राज्य की सभी वर्ग की महिलाओ के लिए- 400/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

BPSSC SI SDFSO Vacancy Form 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि04/05/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि04/06/2023
ऑनलाइन फ़ीस भुगतान तिथि04/06/2023

BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा।

How to apply for BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, BPSSC Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

BPSSC SI SDFSO Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

BPSSC SI SDFSO Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: BPSSC SI SDFSO Bharti 2023 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 64 पदों पर

प्रश्न: BPSSC SI SDFSO Vacancy 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 04/06/2023

Leave a Comment