बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 – 269 पद; जल्द करें आवेदन | BSF GD Recruitment 2021 in Hindi

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में BSF GD Constable Bharti की तलाश कर रहे युवाओ के लिए BSF Constable Jobs पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में Border Security Force (BSF) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती (BSF GD Constable Recruitment) के लिए वैकेंसी निकली है. जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के तहत योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 22 सितम्बर है।

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग (सीमा सुरक्षा बल) द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online BSF GD Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about BSF GD Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021
बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021

BSF GD Bharti 2021 पदों की जानकरी

Name of TeamMenWomen
Boxing1010
Judo0808
Swimming1204
Cross Country0202
Kabaddi10
Water Sports1006
Wushu11
Gymnastics08
Hockey08
Weight Lifting0809
Volleyball10
Wrestling1210
Handball08
Body Building06
Archery0812
Tae-Kwondo10
Athletics2025
Equestrian02
Shooting0303
Basketball06
Football08

शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
बीएसएफ कांस्टेबल जीडी269 पदउम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा 01/08/2021 को

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु23 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए0/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि09 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि22 सितम्बर 2021
जीडी एग्जाम डेट

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया

इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी
डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
शारीरिक दक्षता परीक्षा
मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

शारीरिक मानक

  • शारीरिक मानक के अनुसार पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 170 Cms और महिला आवेदक की ऊंचाई 157 Cms होनी चाहिए.

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए कैसे आवेदन करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, BSF GD Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि BSF Constable GD Bharti 2021 Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

यदि आप बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

1 thought on “बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 – 269 पद; जल्द करें आवेदन | BSF GD Recruitment 2021 in Hindi”

Leave a Comment