BSF Group C Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ ग्रुप सी सीधी भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। अभी हाल ही में Border Security Force (BSF) ने ग्रुप सी कांस्टेबल , हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की 72 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Border Security Force द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि 29/12/2021 के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में BSF Group C Online Form 2021 प्रस्तुत कर सकते हैं।
All details about BSF Group C Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-
यदि आपबीएसएफ ग्रुप सी सीधी भर्ती2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
BSF Group C Constable Head Constable ASI Vacancy 2021 Short Notification
विभाग का नाम
सीमा सुरक्षा बल (BSF)
पद का नाम
कांस्टेबल , हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती
विज्ञापन क्रमांक
–
योग्यता
10वीं पास
कुल पद
72 पद
आयु सीमा
18 – 25 वर्ष
अंतिम तिथि
29/12/2021
आवेदन का माध्यम
online
ऑफिसियल वेबसाइट
https://rectt.bsf.gov.in/
BSF Group C Bharti 2021 Details
पद का नाम
पदों की संख्या
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
01 पद
हेड कांस्टेबल कारपेंटर
04 पद
हेड कांस्टेबल प्लंबर
02 पद
कांस्टेबल सीवरमैन
02 पद
कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर
24 पद
कांस्टेबल जनरेटर मैकेनिक
28 पद
कांस्टेबल लाइनमैन
11 पद
बीएसएफ ग्रुप सी भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल) में डिप्लोमा कोर्स या समकक्ष।
हेड कांस्टेबल कारपेंटर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र और 3 साल का अनुभव
हेड कांस्टेबल प्लंबर– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र और 3 साल का अनुभव
कांस्टेबल सीवरमैन- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष साथ ही अनुभव।
कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र
कांस्टेबल जनरेटर मैकेनिक- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र
कांस्टेबल लाइनमैन- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र
BSF Group C Vacancy Age Limit (29/12/2021)
न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो
अधिकतम आयु 25 वर्ष हो
सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
BSF Group C आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि
15/11/2021
फार्म भरने की अंतिम तिथि
29/12/2021
BSF GD Constable Physical Test 2021
पद नाम
Height (पुरुष / महिला)
Chest (केवल पुरुष)
Weight
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
167.5 सेमी/ 157 सेमी
80-85 सेमी. (विस्तारित)
पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में
हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल
165 सेमी/ 157 सेमी
76-81 सेमी. (विस्तारित)
पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में
BSF Group C Salary Details
बीएसएफ ग्रुप सी सैलरी :- सीमा सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न पद को 21700 – 92300 रुपये
BSF Group C Recruitment 2021 के लिए आवेदन ऐसे करे।
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, बीएसएफ ग्रुप सी भर्ती अधिसूचना का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या ऑफिशियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाये।
03. अब Registration लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Sehore district ke bhi is job ie liye apply karsakte hai kya
B s f Sewar men mein anubhav likha gya hai Sartificat chaiye ya fir ese hi anubhav hona chahiye khud ko sir full details mein batao