Central Railway JTA Recruitment 2023 | सेंट्रल रेलवे जूनियर टेक्निकल एसोसिएट भर्ती, सैलरी 25 से 30 हजार

Central Railway JTA Recruitment 2023: Central Railway (CR) द्वारा जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे विभाग द्वारा 50 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व सेंट्रल रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://cr.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 है।

Railway Junior Technical Asssociate (JTA) Recruitment 2023 के लिए आवेदक 30 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड़ के माध्यम से आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। चयनित उमीदवार को 25 हजार से 30 हजार के मध्य सैलरी दी जाएगी। सेंट्रल रेलवे जूनियर टेक्निकल एसोसिएट भर्ती से जुडी अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है। अन्य सरकारी जॉब्स भी देखे।

Central Railway JTA Recruitment 2023
Central Railway JTA Recruitment 2023

Central Railway JTA Recruitment 2023 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट50 पद1. आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।
2. केटेगरी के अनुसार डिग्री या डिप्लोमा में निम्नलिखित प्रतिशत होना चाहिए –
> जनरल: 60%
> ओबीसी: 55%
> SC/ ST: 50%

JTA Category Wise Post Details

केटेगरी का नामकुल पद
जनरल22
SC07
ST03
OBC13
EWS05
कुल पद 50 पद

Central Railway JTA Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा33 वर्ष
  • शासन के आदेशानुसार आयु सीमा में छूट रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 09 जनवरी 2023 से की जाएगी।

Central Railway JTA Recruitment 2023 Application Fees

वर्गफीस
General500/-
SC/ ST/ OBC/ PH/ Minorities/ EWS/ Female250/-
  • आवेदन फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। आवेदक को FA & CAO (C) Central Railway Mumbai CSMT के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है और आवेदन के साथ भेजना है।

Central Railway JTA Vacancy 2023 Important Dates

चरणदिनांक
अंतिम तिथि30/01/2023 शाम 05 बजे तक

Central Railway JTA Recruitment 2023 Selection Process

आवेदक का चयन मेरिट और पर्सनालिटी/ इंटेलिजेंस टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदक को कुल 100 मार्क्स में से नंबर दिए जायँगे, जिसमे क्वालिफिकेशन के अधिकतम मार्क्स 55, एक्सपीरियंस के अधिकतम मार्क्स 30, और पर्सनालिटी/ इंटेलिजेंस के अधिकतम मार्क्स 15 में से नंबर दिए जायेंगे।

How to Apply for Central Railway JTA Vacancy 2023?

आवेदक को आवेदन फॉर्म के साथ अपने जरुरी दस्तावेज संलग्न करके सेंट्रल रेलवे के ऑफिस में भेजना है, जिसका पता निचे लिखा है। इसके अलावा लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों “JTA पोस्ट के लिए आवेदन” में लिखा हो। आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 है। आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Deputy Chief Personnel Officer (Construction) Office of the Chief Administrative Officer (Construction) New Administrative Building, 6th Floor Opposite Anjuman Islam School, D N Road, Central Railway, Mumbai, CSMT, Maharashtra, 400001 है।

Central Railway JTA Job 2023 Application Form Link

विभागीय विज्ञापनDownload Application Form
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

Central Railway JTA Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: सेंट्रल रेलवे में JTA के कितनी पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 50 पद

प्रश्न: Central Railway JTA Bharti 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 30 जनवरी 2023

Leave a Comment