Central Railway Recruitment 2023; रेलवे में दसवीं पास के लिए नौकरियां, 15 जनवरी तक करे ऑनलाइन आवेदन

Central Railway Recruitment 2023: Central Railway (CR) Mumbai द्वारा Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे नोटिफिकेशन के अनुसार अपरेंटिस के 2422 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। Central Railway Recruitment 2023 के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए दसवीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://rrccr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Central Railway Recruitment 2023 के लिए आवेदक 15 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से Railway CR Apprentice Bharti 2022 Online Form प्रस्तुत कर सकते है। RRC CR Apprentice Recruitment 2022 से जुडी अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है। अन्य सरकारी जॉब्स भी देखे।

Central Railway Vacancy 2023: सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस के लिए युवाओं का चयन मेरिट के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार जो रेलवे द्वारा निर्धारित पात्रता रखते हो, तो अंतिम तिथि से पहले Railway RRC CR Apprentice Bharti 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन कैसे होगा, फीस, महत्वपूर्ण तिथियां, नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड तथा ऑनलाइन आवेदन लिंक इस पेज पर नीचे दी गयी है।

Central Railway Recruitment 2023
Central Railway Recruitment 2023

Central Railway Recruitment 2023 Notification Details

विभाग का नामCentral Railway (CR)
पद का नामअपरेंटिस
योग्यतादसवीं + आईटीआई पास
कुल पद2422 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू15/12/2022
अंतिम तिथि15/01/2023
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rrccr.com

Railway CR Apprentice Recruitment 2022 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
आईटीआई अपरेंटिस2422दसवीं पास 50% अंको के साथ और सबंधित ट्रेड से आईटीआई .
ट्रेड के अनुसार पद देखने के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे।

Railway CR Cluster Wise Post Details

Central Railway Cluster NameTotal Post
Mumbai Cluster (MMCT)1659
Bhusawal Cluster418
Pune Cluster152
Nagpur Cluster114
Solapur Cluster79
कुल पद 2422 पद

Central Railway Recruitment 2023 Age Limit as on 15/12/2022

न्यूनतम आयु सीमा15 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा24 वर्ष
  • शासन के आदेशानुसार आयु सीमा में छूट रहेगी।

Railway RRC CR Apprentice Online Form Fees

वर्गफीस
General/ EWS/ OBC100/-
SC/ ST/ PH/ Female0/-
  • आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन होगा।

Railway RRC CR Apprentice Online Form Important Dates

चरणदिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत दिनाँक15/12/2022
अंतिम तिथि15/01/2023 शाम 05 बजे तक

Railway RRC CR Apprentice Selection Process

आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट बनाने से सम्बंधित सभी नियमो की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

How to Apply for Central Railway Recruitment 2023?

★ सबसे पहले CR RRC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
★ उसके बाद “RRC Apprentice Notification” लिंक पर क्लिक करें और इसे ध्यान से पढ़ें।
★ अब “Click Here to Register” लिंक पर क्लिक करें, और रजिस्ट्रेशन करे।
★ अब लॉगिन करके अपनी सभी व्यक्तिगत और अन्य विवरण सावधानी से भरें।
★ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
★ जांचें कि सभी विवरण सही हैं या नहीं।
★ अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
★ सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

Railway RRC CR Apprentice Application Form Link

विभागीय विज्ञापनApply Online
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

Leave a Comment