CG NHM CHO Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़ (National Health Mission, NHM, Chhattisgarh) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer, CHO) के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कि गयी है। अभी हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ ने 2700 पदों पर CG NHM Community Health Mission CHO के लिए भर्ती आमंत्रित की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो OIL द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में CG CHO Online Form 2021 प्रस्तुत कर सकते हैं।
All details about Chhattisgarh NHM CHO Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-
यदि आप छत्तीसगढ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
CG NHM CHO Recruitment 2021 Short Notification
विभाग का नाम
नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़
पद का नाम
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer, CHO)
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में नर्सिंग सर्टिफिकेट या सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। स्टेट नर्स कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन
डिवीज़न एवं वर्ग अनुसार भर्ती का विवरण
डिवीज़न
सामान्य
एसटी
एससी
ओबीसी
कुल
Raipur रायपुर सीएचओ भर्ती
248
76
63
63
500
Bilaspur बिलासपुर सीएचओ भर्ती
277
158
107
88
700
Durg दुर्ग सीएचओ भर्ती
246
74
52
60
480
Bastar बस्तर सीएचओ भर्ती
72
302
14
63
500
Sarguja सरगुजा सीएचओ भर्ती
122
257
23
66
520
कुल पद
965
867
259
340
2700
छत्तीसगढ़ एनएचएम भर्ती आयु सीमा (दिनाँक 01/01/2021 को)
न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो
अधिकतम आयु 35 वर्ष हो
सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि
05/11/2021
फार्म भरने की अंतिम तिथि
25/11/2021 शाम 5 बजे तक
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।
छत्तीसगढ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2021 का फॉर्म कैसे भरे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CG NHM CHO Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या ऑफिशियल वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाये।
03. अब Registration लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Swantanrakumartiwari swantanrakumartiwari
Mai job ke liye ki thi kamyouniti hiltha ke liye