CG Vyapam Food Inspector Bharti 2022: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार CG Food Inspector Bharti 2022 के 84 पदों पर आवेदन के लिए Chhattisgarh Professional Examination Board की आधिकारिक वेबसाइट @vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से 08 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 के मध्य आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। CG Vyapam Food Inspector Recruitment 2022 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयु सिमा , अप्लाई प्रोसेस आदि जानकारी निचे तालिका में दी गयी है।
CG Vyapam Food Inspector Bharti 2022 Short Notification
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
पद का नाम
Food Civil Supplies Inspector
कुल पद
84 पद
सैलरी लेवल
सातवां वेतनमान
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
परीक्षा मोड
ऑनलाइन
भाषा
हिंदी
नौकरी स्थान
छत्तीसगढ़
अंतिम तिथि
30 जनवरी 2022
आधिकारिक साइट
vyapam.cgstate.gov.in
प्रश्न : कौन व्यक्ति हाल ही में, पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) बने है?
(a) बीएस चंद्रावत
Wrong Answer1
(b) एनसी जाखड़
Wrong Answer1
(c) वीके भवरा
Currect Answer
(d) टीएस सूर्यपाल
Wrong Answer1
Click here to View Answer Details
January 9, 2022 : हाल ही में, पंजाब सरकार ने IPS अधिकारी वीके भवरा (VK Bhawra) को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की भवरा यहाँ इस पद पर “सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय” का स्थान लेंगे। वीरेश कुमार भवरा का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से कम से कम 2 साल के लिए होगा। भवरा चन्नी सरकार के कार्यकाल के इतने महीनों में कार्यभार संभालने वाले तीसरे DGP हैं।
इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से Graduate अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
How To Fill CG Vyapam Food Inspector Online Form 2022?
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है :- छग व्यापम फ़ूड इंस्पेक्टर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022 प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha Mandal Raipur के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 07 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। छग व्यापम फ़ूड इंस्पेक्टर परीक्षा फार्म सबमिट करने के लिए नीचे दिए गए चरणो का पालन करें:-
★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन करे।
★ उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन फार्म लिंक क्लिक करें।
★ आपके सामने छत्तीसगढ़ व्यापम ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन होगा।
★ मुख्य पृष्ठ पर छत्तीसगढ़ फूड इंस्पेक्टर जॉब 2022 लिंक पर क्लिक करें।
★ अब जो पेज खुलेगा उसमे सम्पूर्ण जानकारी भरे और आगे बढ़ाये।
★ अब यदि लागु हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
★ अंत में सबमिट करने के बाद CG Food Inspector Online Form 2022 का प्रिंट आउट कर ले।
Food inspector is tha best job I like it