CGPSC Transport SI Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) के 15 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री पास युवाओ के लिए छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 अगस्त 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। इसी पोस्ट में आगे CGPSC Transport SI Vacancy 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।
CGPSC Transport SI Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व CGPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट एसआई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2023 है। CGPSC Transport SI Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की लिंक और नोटिफिकेशन की लिंक आगे दी गई है।
All details about CGPSC Transport SI Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below-
CGPSC Transport SI Recruitment 2023 Overview
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)
विज्ञापन क्रमांक
09/2023
पद का नाम
परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी)
कुल पद
15 पद
सैलरी
28700-91300/- रूपये
जॉब केटेगरी
रेगुलर
आवेदन का माध्यम
ऑनलाइन
नौकरी का स्थान
छत्तीसगढ़
अंतिम तिथि
12/09/2023
ऑफिसियल वेबसाइट
https://psc.cg.gov.in/
CGPSC Transport SI Vacancy 2023 Details
पद नाम
कुल पद
शैक्षणिक योग्यता
परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) [Transport Sub Inspector (Technical)]
15 पद
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
यदि आप CGPSC Transport SI Recruitment 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
CGPSC Transport SI Recruitment 2023 FAQs
प्रश्न: CGPSC Transport SI vacancy 2023 last date क्या है?
उत्तर: 12/09/2023
प्रश्न: CGPSC Transport SI Recruitment 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?
उत्तर: आवेदकों को CGPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है, आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में बताई गई है।