CISF Constable Driver Recruitment 2023; केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में निकली 451 पदों पर भर्ती, योग्यता: दसवीं पास

CISF Constable Driver Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) द्वारा कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दसवीं पास पुरुष उम्मीदवारों के लिए CISF Jobs पाने का सुनहरा मौका है। CISF Driver Bharti 2023 के तहत कांस्टेबल ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर की भर्ती निकली है।

योग्य आवेदक CISF की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। CISF Driver Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 है।

CISF Constable Driver Vacancy 2023 के द्वारा कुल 451 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। सीआईएसएफ भर्ती 2023 के लिए 23 जनवरी से आवेदन फॉर्म भराना शुरू हो चुके है। CISF Driver Recruitment 2023 Notification PDF से सम्पूर्ण जानकारी चेक करने के बाद ही फॉर्म के लिए आवेदन करे।

CISF Constable Driver Recruitment 2023
CISF Constable Driver Recruitment 2023

CISF Constable Driver Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नामCentral Industrial Security Force (CISF)
पद का नामConstables/ Driver & Constables/ Driver Cum Pump Operator (Driver for FireServices)
कुल पद451 पद
आयुसीमा21-27 वर्ष
सैलरी21700-69100/-
शैक्षणिक योग्यता10th
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
अंतिम तिथि22/02/2023
परीक्षा तिथिघोषित नहीं।
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.cisfrectt.in/

CISF Constable Driver Recruitment 2023 Details

पद का नामURSCSTOBCEWSकुल पद
कांस्टेबल (ड्राइवर)7627134918183
कांस्टेबल (ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर)11140197226268
कुल187673212144451

CISF Constable Driver Vacancy 2023 Qualification

आवेदक ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही आवेदक के पास HMV या LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है तथा आवेदक को 03 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव भी होना चाहिए।

Latest Govt Jobs
Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission 2023
SPMCIL Recruitment 2023
MP Patwari Vacancy 2023
MPSAMC Recruitment 2023
MPPEB MPTET 2023
MPPSC Forest Service Bharti 2023

CISF Constable Driver Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)27 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 22/02/2023 से की जाएगी।

CISF Constable Driver Recruitment 2023 Application Fees

सामान्य/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए100/-
एसटी / एससी / ESM वर्ग के उम्मीदवारों के लिए0/-

CISF Constable Driver Bharti 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि23/01/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22/02/2023

CISF Constable Driver Online Form 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

CISF Constable Driver Vacancy 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन PST/PET, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

CISF Constable Driver Physical Standard Test

केटेगरीहाइटछाती
जनरल/ SC/ OBC167 CMS80-85 CMS
ST160 CMS76-81 CMS

CISF Constable Driver Physical Efficiency Test

  • 800 Meter दौड़: 03 मिनिट 15 सेकंड
  • लॉन्ग जम्प: 11 फ़ीट (03 चांस)
  • हाई जम्प: 03 फ़ीट 06 इंच (03 चांस)

CISF Constable Driver Skill Test

  • लाइट व्हीकल ड्राइविंग टेस्ट: 50 नंबर
  • हेवी व्हीकल ड्राइविंग टेस्ट: 50 नंबर
  • रिपेरिंग नॉलेज: 30 नंबर

CISF Constable Driver Recruitment 2023 Written Test

जो आवेदक ऊपर के दोनों टेस्ट में पास होंगे उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, विश्लेषणात्मक योग्यता, पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता और अंग्रेजी / हिंदी में उम्मीदवार के बुनियादी ज्ञान का परीक्षण करने की क्षमता के बारे में पूछा जायेगा। पेपर 100 अंक का होगा और 100 ही प्रश्न पूछें जायेंगे। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

How to apply for CISF Constable Driver Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CISF Constable Driver Bharti Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब Registration लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

CISF Constable Driver Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

CISF Constable Driver Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: CISF Constable Driver Vacancy 2023 फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 है।

प्रश्न: CISF Constable Bharti 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया निचे दी गई है।

Leave a Comment