CISF Bharti 2023: 10वीं पास के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में विभिन्न पदों पर भर्ती

CISF Recruitment 2023: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आरक्षक/चालक और आरक्षक/चालक-सह-पम्प ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आदिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए दसवीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है जिनका वेतनमान पे-मैट्रिक्स 3 से 21,700 से 69,100 प्रतिमाह रहेगा।

इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार जो सीआईएसएफ Recruitment के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वे 23 जनवरी 2023 से अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 तक CISF की आधिकारिक वेबसाइट में Recruitment टेब के माध्यम से Online आवेदन कर सकते है।

CISF Bharti 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे Recruitment Notification, आवेदन प्रक्रिया, आयु सिमा, महत्त्पूर्ण दिनांक, CISF वचनस्य में पदों की संख्या आदि की जानकरी निचे तालिकाओं में दी गयी है।

CISF Vacancy Post Details

पद का नामअनारक्षितअजाअजजाअपिवईडब्लूएसकुलभूतपूर्व सैनिक (10%)
आरक्षक/चालक –सीधी भर्ती762713491818318
आरक्षक/चालक-सह-पम्प ऑपरेटर – सीधी भर्ती (अग्नि सेवाओं के लिए चालक)1114019722626827
कुल18767321214445145

सीआईएसएफ रिक्रूटमेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता

CISF Recuritment 2023 के लिए उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस (भारी मोटर वाहन लाइसेंस, यात्री वाहन लाइसेंस, हल्के मोटर वाहन लाइसेंस) होना चाहिए और मोटर चालन में 3 साल का अनुभव। अधिक जानकरी के लिए Recruitment NOtification देखे।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) Recruitment Application Fees

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी100
एससी / एसटी / ईएसएम0

सीआईएसएफ Recruitment Age Limit

CISF भर्ती के लिए उम्मदीवार की आयु 22 फरवरी 2023 को 21 वर्ष से कम एवं 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए CISF Recruitment Rools के अनुसार आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को छूट अलग से रहेगी।

CISF आवेदन करने के लिए Recruitment पोर्टल लिंक

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

4 thoughts on “CISF Bharti 2023: 10वीं पास के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में विभिन्न पदों पर भर्ती”

  1. Motor Cycle with gear
    Light Motor Vehicle
    Heavy Motor Vehicle/Transport Vehicle

    Is form me 3no class ke driving licensee hona chahiye kya

    Reply

Leave a Comment