आपके इलाके में कहां लगेगा टीका, पिन कोड से ऐसे करें चेक Corona Vaccine Online Registration Form

Corona Vaccine Online Registration Form 2021: जैसा की आप सभी जानते है की कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बयान दिया है की 01 मई 2021 से भारत में 18 वर्ष की आयु से ऊपर सभी लोगो को कोविड वैक्सीन लगायी जाएँगी। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके इलाके के किसी अस्पताल में वैक्सीन के लिए कितने स्लॉट खाली हैं तो हम आपको यहाँ Co-WIN Register for COVID-19 vaccination की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

ऐसे Search करें घर के पास वाला Vaccination Centre

  • सबसे पहले cowin.gov.in पर जाएं। फिर होम पेज पर आपको Check your nearest vaccination center and slots availability का विकल्प दिया गया होगा।
  • इस विकल्प के नीचे सर्च बार मौजूद होगा। आप यहां पर Search By Pin Code और Search By District दो तरह से अपने आसपास के वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते है ।
  • Search By Pin Code और Search By District जैसे ही आप अपना क्षेत्र सेलेक्ट करें आप देख पाएंगे कि कहां-कहां पर वैक्सीनेशन सेंटर है।
  • Search By Pin के निचे आप अपने एरिया का पिन कोड डाले और सर्च पर क्लिक करे।
  • Search By District में आप अपना राज्य और जिले का चुनाव करे और सर्च पर क्लिक करे
  • इस लिस्ट में आपके पास मौजूद हॉस्पिटल्स और वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मौजूद होगी। यहां से आपको पूरा एड्रेस भी मिल जाएगा और Get Direction बटन पर टैप कर आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं यह भी पता चल जाएगा।

जैसे की पहले कोरोना वैक्सीन 45 वर्ष से ऊपर वालो लगायी जा रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपनी 50% सप्लाई केंद्र को करेंगी। बाकी 50% सप्लाई वे राज्य सरकारों को दे सकेंगी या उसे ओपन मार्केट में बेच सकेंगी। वैक्सीनेशन के लिए कोविन के जरिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जरूरी रहेगा।

कब से होंगे Corona Vaccine Online Registration Form के लिए आवेदन?

किसके लिएदिनाँक
18 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए 28/04/2021 से स्टार्ट होंगे |
45 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए01/03/2021 से टीकाकरण चल रहे है |

Covid-19 Vaccine Details

डिपार्टमेंट का नाममिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर
वैक्सीन पोर्टल का नामCo-Win
रजिस्ट्रेशन कहा से करायेसेल्फ रजिस्ट्रेशन
ऑफलाइन या ऑनलाइनऑनलाइन
शुल्कनिशुल्क
वैक्सीन कहा से लगेगीराष्ट्रीय स्तरीय
एरियासंपूर्ण भारत
Helpline Number :+91-11-23978046
 Toll Free :1075
 Helpline Email ID : [email protected]

कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है साथ ही लोगो की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

Corona Vaccine Online Registration Form के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

फोटो के साथ नीचे दी गई किसी भी आईडी को पंजीकरण के समय उपयोग किया जा सकता है:
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड
सांसदों / विधायकों / एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
पैन कार्ड
बैंक / डाकघर द्वारा जारी पासबुक
पासपोर्ट
पेंशन दस्तावेज़
केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को सेवा पहचान पत्र जारी किया गया
वोटर आई.डी.

फीस कितनी लगेगी?

सरकारी अस्पतालनिशुल्क
प्राइवेट हॉस्पिटल250/-

How To Register for Co-WIN vaccination (Corona Vaccine Online Registration Form)

18 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से स्टार्ट होंगे। कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन कोविन रजिस्ट्रेशन ऐसे कर सकते है।
01. सबसे पहले नीचे दिए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करें आधिकारिक वेबसाइट selfregistration.cowin.gov.in पर ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा।
02. अब आपके सामने गवर्नमेंट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
03. उसमे मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब आपके पास ओटीपी आएगा।
04. ओटीपी दर्ज करें।
05. अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
06. उसके बाद अपॉइंटमेंट के लिए अपने राज्य / जिला / ब्लॉक का चयन कर बुक करें।
07. फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल में एसएमएस आएगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
ऑफिसियल वेबसाइट

4 thoughts on “आपके इलाके में कहां लगेगा टीका, पिन कोड से ऐसे करें चेक Corona Vaccine Online Registration Form”

Leave a Comment