CRPF Constable Bharti 2022 : सीआरपीएफ 8वीं पास 400 पदों पर सीधी रैली भर्ती

CRPF Bharti 2022: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जीडी कांस्टेबल के पद के लिए 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक भर्ती रैलियां आयोजित कर रहा है। अधिकारी कार्य मंत्रालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, छत्तीसगढ़ पुलिस के तहत सीआरपीएफ बस्तर बटालियन भर्ती 2022 के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 400 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

CRPF Constable Rally 2022 के माध्यम से, सभी उम्मीदवारों की भर्ती सीधी रैली भर्ती के माध्यम से की जाएगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। सीआरपीएफ कांस्टेबल रैली 2022 से संबंधित पदों की संख्या, विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं। सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ वेकेंसी के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पत्र पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजना होगा।

CG CRPF Rally Bharti 2022 Notification Details

Department Nameकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
Recruitment Boardसीआरपीएफ
Post Nameकांस्टेबल जीडी
Total Post400 पद
salary levelसातवां वेतनमान
Categoryसरकारी नौकरी
Application Modeऑफलाइन
Job Locationछत्तीसगढ़
Official Websitecrpf.gov.in

CRPF Constable Vacancy Details

जिलापद संख्या
बीजापुर128 पद
दंतेवाड़ा144 पद
सुकमा128 पद

इन स्थानों पर होगी भर्ती रैली

जिलारैली भर्ती स्थान
बीजापुरबीजापुर स्टेडियम, बीजापुर
सीआरपीएफ कैंप, आवापाली, जिला बीजपुर
दंतेवाड़ाजिला रिजर्व पुलिस लाइन, करली, दंतेवाड़ा
सुकमाजिला पुलिस लाइन निकट- पुसामी पारा/धन मंडी, सुकमा (छ.ग)
219 बटालियन, सीआरपीएफ, इंजीराम, कोंटा, सुकमा (छ.ग)

CG CRPF Constable Eligibility

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को गोडी हलबी लिखने बोलने का ज्ञान होना चाहिए।

Constable GD Age Limit

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष

CRPF Chhattisgarh Rally Physical Standards

ऊंचाई153 cm
सीना74.5 cm
वजनऊंचाई के अनुपात में 10% कम

CG CRPF Rally 2022 Important Dates

अधिसूचना दिनांक20 सितम्बर 2022
आवेदन शुरू तिथि22 सितम्बर 2022
रैली प्रारंभ तिथि10 अक्टूबर 2022
रैली अंतिम तिथि22 अक्टूबर 2022

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन करना होगा। सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सीधी रैली भर्ती के लिए पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की अधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन डाउनलोड करे एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजे।

Application Form & NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment