CRPF Group B & C Recruitment 2023: सीआरपीएफ में निकली विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी

CRPF Group B & C Recruitment 2023: Central Reserve Police Force (CRPF) द्वारा ग्रुप बी और सी सिग्नल स्टाफ (हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में कुल 212 पदों पर Group B & C Signal Staff की भर्ती की जाएगी। CRPF Signal Staff Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 मई 2023 से 21 मई 2023 तक भरे जायेंगे।

CRPF Signal Staff Bharti 2023 के लिए योग्य भारतीय आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व CRPF Recruitment 2023 Online Form सीआरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते है। CRPF Group B & C Recruitment 2023 Notification इसी पोस्ट में निचे दिया गया है।

CRPF Group B & C Recruitment 2023
CRPF Group B & C Recruitment 2023

CRPF Group B & C Recruitment 2023 Short Notification

Department NameCentral Reserve Police Force (CRPF)
Post TitleCRPF Group B & C Signal Staff Recruitment 2023
Post NameGroup B & C
Total Post212 Posts
Starting Date01/05/2023
Last Date of Submission21/05/2023
PostingAll over India
Salary29200-112400/-
Selection ProcessWritten Exam, Physical Test (PST/PET), Document Verification, Medical Test
Official Websitehttps://crpf.gov.in/

CRPF Signal Staff Recruitment 2023 Details

ग्रुप का नामपद नामपदशैक्षणिक योग्यता
ग्रुप बीसब इंस्पेक्टर (RO)19गणित, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस विषय से बैचलर डिग्री या समकक्ष
ग्रुप बीसब इंस्पेक्टर (Crypto)07गणित, या फिजिक्स विषय से बैचलर डिग्री या समकक्ष
ग्रुप बीसब इंस्पेक्टर (Technicial)05इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन या कंप्यूटर साइंस विषय से इंजीनियरिंग
ग्रुप बीसब इंस्पेक्टर (Civil) (Male)20सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ग्रुप सीअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Technical)146दसवीं के साथ रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएससी डिग्री
ग्रुप सीअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Draughtsman)15दसवीं के साथ Draughtsman में डिप्लोमा
कुल पद212 पद

CRPF Signal Staff Vacancy 2023 Post & Category Wise

पद नामUREWSOBCSCSTपद
सब इंस्पेक्टर (RO)8253119
सब इंस्पेक्टर (Crypto)2121107
सब इंस्पेक्टर (Technicial)211105
सब इंस्पेक्टर (Civil) (Male)8253220
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Technical)5915392211146
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Draughtsman)6242115
कुल पद8523563216212 पद
  • ऊपर दिए गए कुल रिक्त पदों में से 10% सीट एक्स सर्विसमैन (ESM)के लिए आरक्षित है। ESM आवेदक नहीं होने पर Non-ESM आवेदकों को ही चयनित किया जायेगा।
लेटेस्ट पोस्ट
IIT Delhi Recruitment 2023
Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023
RBI Officer Grade B Recruitment 2023
BARC Recruitment 2023 Details in Hindi
MPESB Group 1 Group 2 Recruitment 2023

CRPF Group B & C Recruitment 2023 Salary

CRPF Signal Staff Recruitment 2023 के तहत चयनित उम्मीदवार को सातवे वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जायेगा। ग्रुप के अनुसार सैलरी निचे दी गई है।

ग्रुप का नामसैलरी
ग्रुप बी35400-112400/-
ग्रुप सी29200-92300/-
Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here

CRPF Group B & C Recruitment 2023 Age Limit as on 21/05/2023

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा25 वर्ष (ASI) और 30 वर्ष (SI)
  • CRPF Signal Staff Recruitment 2023 में आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी, SC/ ST/ OBC के बारे में निचे बताया गया है।
केटेगरी का नामअधिकतम आयुसीमा में छूट
SC/ST05 वर्ष
OBC03 वर्ष

CRPF Group B & C Online Form 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ OBC/ EWS200/- for SI & 100/- for ASI
एससी, एससटी और सभी वर्ग की महिला0/-

CRPF Group B & C Vacancy 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि01/05/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि21/05/2023
परीक्षा तिथि24/06/2023 से 25/06/2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि13/06/2023

CRPF Signal Staff Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) दस्तावेज परिक्षण, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन पद के अनुसार किया जायेगा।

CRPF Signal Staff Exam Pattern

CRPF Signal Staff Exam Pattern 001
CRPF Signal Staff Exam Pattern 001
CRPF Signal Staff Exam Pattern 002
CRPF Signal Staff Exam Pattern 002

CRPF Online Written Exam Centre

आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए तीन परीक्षा शहर चुनने का विकल्प मिलेगा। सीआरपीएफ द्वारा विभिन्न राज्यों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। आवेदक जिस राज्य में निवास करते है उसी राज्य में परीक्षा शहर चुन पाएंगे। एक बार एग्जाम सिटी चुनने के बाद आवेदक उसमे बदलाव नहीं कर पाएंगे इसलिए सावधानी से परीक्षा शहर का चयन करे।

Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here

How To Apply For CRPF Group B & C Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CRPF Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद “Apply Online” लिंक को क्लिक करें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
04. और आगे भविष्य के लिए एक CRPF Signal Staff Online Form 2023 फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

CRPF Signal Staff Recruitment 2023 Important Links

Join TelegramClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि CRPF Group B & C Bharti 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here

CRPF Group B & C Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: CRPF Group B & C Recruitment 2023 के फॉर्म कब से स्टार्ट होंगे?

उत्तर: 01/05/2023

प्रश्न: CRPF Signal Staff Bharti 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 21/05/2023

Leave a Comment