CRPF Group B & C Recruitment 2023:Central Reserve Police Force (CRPF) द्वारा ग्रुप बी और सी सिग्नल स्टाफ (हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में कुल 212 पदों पर Group B & C Signal Staff की भर्ती की जाएगी। CRPF Signal Staff Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 मई 2023 से 21 मई 2023 तक भरे जायेंगे।
CRPF Signal Staff Bharti 2023 के लिए योग्य भारतीय आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व CRPF Recruitment 2023 Online Form सीआरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते है। CRPF Group B & C Recruitment 2023 Notification इसी पोस्ट में निचे दिया गया है।
CRPF Group B & C Recruitment 2023 Short Notification
Department Name
Central Reserve Police Force (CRPF)
Post Title
CRPF Group B & C Signal Staff Recruitment 2023
Post Name
Group B & C
Total Post
212 Posts
Starting Date
01/05/2023
Last Date of Submission
21/05/2023
Posting
All over India
Salary
29200-112400/-
Selection Process
Written Exam, Physical Test (PST/PET), Document Verification, Medical Test
Official Website
https://crpf.gov.in/
CRPF Signal Staff Recruitment 2023 Details
ग्रुप का नाम
पद नाम
पद
शैक्षणिक योग्यता
ग्रुप बी
सब इंस्पेक्टर (RO)
19
गणित, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस विषय से बैचलर डिग्री या समकक्ष
ग्रुप बी
सब इंस्पेक्टर (Crypto)
07
गणित, या फिजिक्स विषय से बैचलर डिग्री या समकक्ष
ग्रुप बी
सब इंस्पेक्टर (Technicial)
05
इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन या कंप्यूटर साइंस विषय से इंजीनियरिंग
ग्रुप बी
सब इंस्पेक्टर (Civil) (Male)
20
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ग्रुप सी
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Technical)
146
दसवीं के साथ रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएससी डिग्री
ग्रुप सी
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Draughtsman)
15
दसवीं के साथ Draughtsman में डिप्लोमा
कुल पद
212 पद
–
CRPF Signal Staff Vacancy 2023 Post & Category Wise
पद नाम
UR
EWS
OBC
SC
ST
पद
सब इंस्पेक्टर (RO)
8
2
5
3
1
19
सब इंस्पेक्टर (Crypto)
2
1
2
1
1
07
सब इंस्पेक्टर (Technicial)
2
1
1
1
–
05
सब इंस्पेक्टर (Civil) (Male)
8
2
5
3
2
20
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Technical)
59
15
39
22
11
146
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Draughtsman)
6
2
4
2
1
15
कुल पद
85
23
56
32
16
212 पद
ऊपर दिए गए कुल रिक्त पदों में से 10% सीट एक्स सर्विसमैन (ESM)के लिए आरक्षित है। ESM आवेदक नहीं होने पर Non-ESM आवेदकों को ही चयनित किया जायेगा।
CRPF Group B & C Recruitment 2023 Age Limit as on 21/05/2023
न्यूनतम आयुसीमा
18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा
25 वर्ष (ASI) और 30 वर्ष (SI)
CRPF Signal Staff Recruitment 2023 में आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी, SC/ ST/ OBC के बारे में निचे बताया गया है।
केटेगरी का नाम
अधिकतम आयुसीमा में छूट
SC/ST
05 वर्ष
OBC
03 वर्ष
CRPF Group B & C Online Form 2023 Application Fees
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य/ OBC/ EWS
200/- for SI & 100/- for ASI
एससी, एससटी और सभी वर्ग की महिला
0/-
CRPF Group B & C Vacancy 2023 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि
01/05/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
21/05/2023
परीक्षा तिथि
24/06/2023 से 25/06/2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि
13/06/2023
CRPF Signal Staff Recruitment 2023 Selection Process
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) दस्तावेज परिक्षण, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन पद के अनुसार किया जायेगा।
CRPF Signal Staff Exam Pattern
CRPF Online Written Exam Centre
आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए तीन परीक्षा शहर चुनने का विकल्प मिलेगा। सीआरपीएफ द्वारा विभिन्न राज्यों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। आवेदक जिस राज्य में निवास करते है उसी राज्य में परीक्षा शहर चुन पाएंगे। एक बार एग्जाम सिटी चुनने के बाद आवेदक उसमे बदलाव नहीं कर पाएंगे इसलिए सावधानी से परीक्षा शहर का चयन करे।