CSBC Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार कॉन्स्टेबल के19838 पदों पर भर्ती,12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन Constable के पदों पर किया जायेगा। बिहार पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025 के अंतर्गत 19838 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

CSBC Bihar Police Constable Overview

विभाग का नामकेंद्रीय चयन परिषद सिपाही (CSBC)
पद का नामपुलिस कांस्टेबल
कुल पद 19838
श्रेणीसरकारी नौकरी (Govt Jobs)
आवेदन तिथि18 मार्च से 18 अप्रैल 2025
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
आयु सीमा (01/08/2025 के अनुसार)18 से 25 वर्ष
आवेदन शुल्कसामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹675/-
बिहार राज्य के उम्मीदवार: ₹180/-
सैलरी₹21,700 – ₹69,100/- (पे लेवल – 3)
आधिकारिक वेबसाइटcsbc.bih.nic.in

कैटेगरी अनुसार पदों की जानकारी

पदयूआरईडब्ल्यूएसबीसीईबीसीबीसी महिलाएससीएसटीकुल पद
कांस्टेबल7935198323813571595317419919838

सैलरी (Salary)

Bihar Police Constable Recruitment 2025 में चयनित आवेदक को प्रतिमाह 21,700 रुपये से  69,100/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

इस भर्ती के लिए आवेदक बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयुसीमा (Age Limit)

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

आवेदन फीस (Application Fees )

श्रेणीशुल्क (रुपये में)
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य राज्य के आवेदकों के लिए675/-
एससी / एसटी आवेदकों के लिए180/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

घटनातिथि
आवेदन शुरू18/03/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि18/04/2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि18/04/2025

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा किया जायेगा।

शारीरिक पात्रता

श्रेणीपुरुष (Male)महिला (Female)
ऊंचाईसामान्य / बीसी: 165 CM, ईबीसी / एससी / एसटी: 160 CMसभी श्रेणियां: 155 CM
छातीसामान्य / बीसी / ईबीसी: 81-86 CM, एससी / एसटी: 79-84 CMलागू नहीं
दौड़1.6 किमी – 6 मिनट में1 किमी – 5 मिनट में
गोला फेंक16 पाउंड गोला – 17 फीट12 पाउंड गोला – 13 फीट
ऊँची कूद4 फीट3 फीट

CSBC Bihar Police Constable Bharti 2025 के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार Central Selection Board of Constable (CSBC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदक को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की लिंक दिखाई देगी।
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करने पर आवेदक को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है इसके पश्चात आवेदन फॉर्म भरना है।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे और दस्तावेज अपलोड करे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • बिहार पुलिस आरक्षक भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment