CSBC Bihar Police Fireman Admit Card 2021 | बिहार में 2380 पदों पर भर्ती

CSBC Bihar Police Fireman Admit Card 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) में पुलिस फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती आमंत्रित की थी, जिसकी परीक्षा तिथि आ चुकी है। पुलिस फायरमैन की परीक्षा तिथि 06 जून है | बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती परीक्षा 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते थे अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में CSBC में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Bihar Police CSBC Fireman Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते थे।

All details about CSBC Bihar Police Fireman Bharti such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

Vacancy Details

पद नामUREWSBCEBCBC FemaleSCSTTotal
फायरमैन95723826841997378232380

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है. 

बिहार पुलिस फायरमैन वेतनमान 

पद नामवेतनमान
बिहार पुलिस फायरमैनलेवल-3 के आधार पर 21,700 —69,100 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी

शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परिक्षण

वर्गपुरुषमहिला
ऊचाईGen / BC : 165 CM,EBC / SC / ST : 160 CMAll Category : 155 CMS
सिनाGen / BC / EBC : 81-86 CMSSC / ST : 79-84 CMSNot Available
दौड़1.6 Km in 6 Minutes1 Km in 5 Minutes
गोला फेक16 Pond Gola Through 16 Feet12 Pond Gola Through 12 Feet
लंबी कूद4 Feet3 Feet
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020)

बिहार पुलिस फायरमैन के लिए आयु 18 से 25 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अन्य राज्य के उम्मीदवार450/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति112/-

महत्पूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि24 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि25 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि25 मार्च 2021
परीक्षा तिथि06 जून 2021

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

CSBC Bihar Police Fireman Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करे?

Bihar Police Fireman Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करे??
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। Bihar Police Fireman Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Admit Card लिंक को क्लिक करें।
03. अब अपनी डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करे |
0. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि BIHAR POLICE Fireman Jobs 2020 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment