ESIC Insurance Medical Officer Bharti 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) दिल्ली ने बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) ग्रेड- II के पदों परभर्ती आमंत्रित की गई है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार ईएसआईसीइंसोरेंस मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए ESIC IMO II Exam 2021 Notification कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से ESIC Insurance Medical Officer Online Form दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 31 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। उम्मीदवार विभिन्न ईएसआईसी अस्पतालों / औषधालयों में 1120 इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (आईएमओ) ग्रेड- II (एलोपैथिक) के पदों पर भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले। ईएसआईसी मेडिकल ऑफिसर जॉब्स के लिए परीक्षा मार्च 2022 में होगी। ESIC IMO GR. II Advertisement में परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। योग्य उम्मीदवार जो Employee State Insurance Corporation द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते हैं अंतिम तिथि से पहले ESIC Medical Officer Exam 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम
अनारक्षित
ईडब्लूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल पद
इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (आईएमओ) ग्रेड- II
459
112
303
158
88
1120
ESIC Insurance Medical Officer Jobs 2021 Notification
विभाग का नाम
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)
विज्ञापन क्रमांक
–
पद का नाम
Insurance Medical Officer (IMO) Grade – II (Allopathic)
ESIC Insurance Medical Officer Education Qualification शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) की पहली अनुसूची या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग- II (लाइसेंसधारी योग्यता के अलावा) में शामिल एक मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. ती
अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया हो.
पद के लिए शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक देखें.
ESIC IMO Grade – II Allopathic Exam Fees परीक्षा शुल्क
वर्ग
फीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस
500
एससी / एसटी / दिव्यांग
250
सभी वर्ग की महिला / ईएक्स सर्विसमैन
250
ESIC दिल्ली भर्ती 2021-22 नौकरी अधिसूचना के लिए आयु सीमा
आयु सीमा
आयु (31/01/2022 को)
न्यूनतम आयु सीमा
21 साल
अधिकतम आयु सीमा
35 साल
आयु सिमा में छूट
सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान
इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II Selection Process चयन प्रक्रिया
कर्मचारी राज्य बीमा निगम जॉब 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू । इनमे लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, हर सही जवाब पर उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा। उम्मीदवार को पेपर हल करने के लिए दो घंटे का टाइम मिलेगा।
How To Fill ESIC Insurance Medical Officer Grade II Online Form
ESIC दिल्ली भर्ती 2021-22 ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर के उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखे ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, ESIC Insurance Medical Officer (IMO) Grade-II (Allopathic) Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05.उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।