Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2024 हरियाणा पुलिस भर्ती अंतिम तिथि 24/09/24 Apply Now

Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में  HSSC Police Constable Bharti 2024 भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए HSSC Constable Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में (Haryana Staff Selection Commission (HSSC) में 5666 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। हरियाणा  एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में  HSSC Police Constable Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2024 के तहत हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कांस्टेबल GD, इंडियन रिज़र्व बटालियन (IPR) और माउंटेड आर्म्ड पुलिस (MAP) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

All details about HSSC Police Constable Bharti 2024 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2024 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Haryana SSC Constable Vacancy 2024 Details (5666 पद)

Post NameGenSCBCABCBEWSESM GenESM SCESM BCAESM BCBTotal
कांस्टेबल पुरुष GD1440720560
320
400
280
80801204000
कांस्टेबल महिला GD
258
108
84

48

18
42121218600
कांस्टेबल पुरुष IPR360180140
80

100

70

20

20

30
1000
कांस्टेबल पुरुष MAP2411857
5
2
2

2

66

शैक्षणिक योग्यता

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • मैट्रिक में एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत या उच्च शिक्षा
  • हरियाणा CET ग्रुप C परीक्षा पास

आयु सीमा (01/09/2024 को)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष
  • आयु में छूट: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के नियमों के अनुसार

आवेदन फीस की जानकारी

Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2024 के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि10 सितम्बर 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024

चयन प्रक्रिया

  • Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2024 भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा.

शारीरिक मापडंड की जानकारी

पुरुष उम्मीदवार: 2.5 किलोमीटर 12 मिनट में दौड़

महिला उम्मीदवार: 1 किलोमीटर 6 मिनट में दौड़

How To Apply For Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2024

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। HSSC Police Constable Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और HSSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

HSSC Police Constable Vacancy 2024 के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineConstable GD | Constable MAP
Official NotificationConstable GD | Constable MAP
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Haryana HSSC Constable Recruitment Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment