IBPS PO Prelims Admit Card 2020 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की और से आईबीपीएस पीओ का प्रीलिमनरी हॉल टिकट / एडमिट कार्ड जारी किया गया है। आपको बता दे की Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने ये एडमिट कार्ड प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) के पद के लिए जारी किया गया है. जो उम्मीदवार आईबीपीएस PO पद के लिए आवेदन कर रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
जानिए कब होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) प्रीलिमनरी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 3, 10 और 11 अक्टूबर को होगा.
परीक्षा केंद्र पर कौन कौन से डॉक्यूमेंट ले जाना होगा
हम यहाँ पर उम्मीदवारों के बता दे की परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को एक फोटो पहचान प्रमाण जैसे (पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) और परीक्षा हॉल में पासपोर्ट के आकार की तस्वीर(फोटो) के साथ ई-कॉल पत्र (Admit Card) का एक प्रिंट आउट लाना होगा. बिना इन सभी डाक्यूमेंट्स के प्रवेश केंद्र में दाखिला नहीं मिलेगा.
कैसी होगी आईबीपीएस पीओ प्रीलिमनरी की परीक्षा
- उम्मीदवारों से प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) प्रीलिमनरी परीक्षा में 100 प्रश्नों वाले 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- परीक्षा एक घंटे की होगी जो की ऑनलाइन परीक्षा होगी.
- उम्मीदवारों को IBPS द्वारा तय किए जाने वाले न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके तीनों परीक्षणों में से प्रत्येक में पास होना होगा.
- साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, IBPS के द्वारा उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काटे जाएंगे.
- 100 अंकों की परीक्षा में अंग्रेजी के 30 प्रश्न और quantitative aptitude और reasoning ability के प्रत्येक 35 शामिल होंगे.
आप इन सरकारी नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते है
IBPS PO Admit Card 2020: Important Dates
Events | Dates |
---|---|
IBPS PO Pre-exam Training | Canceled |
IBPS PO Preliminary Admit Card | 22nd September 2020 |
IBPS PO Prelims Exam Dates | 03rd, 10th, and 11th October 2020 |
IBPS PO Prelims Result | October 2020 |
IBPS PO Main Exam Date | 28th November 2020 |
IBPS PO Interview Dates | January/ February 2020 |
IBPS PO 2020 Provisional Allotment | 01st April 2021 |
How to download IBPS Admit Card
ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें? |
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए IBPS PO Prelims Admit Card Download लिंक को क्लिक करें। |
02. उसके बाद IBPS PO call letter का लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा। |
03. अब आपके सामने Open Form में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें रजिस्ट्रेशन नंबर आपके IBPS PO APPLICATION फॉर्म में अंकित होगा। |
04. उसके बाद Download Admit Card बटन पर क्लिक करे। |
05. अब आपका IBPS PO प्रवेश पत्र ओपन हो जायेगा। |
06. अब आप एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले। |
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें |
महत्तपूर्ण लिंक्स IBPS PO Prelims Admit Card 2020 के लिए
Download Admit Card | Click Here |