IBPS PO Recruitment 2023; बैंको में 3049 पदों पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर होगी भर्ती

IBPS PO Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के 3049 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। नेशनल बैंको में ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए 01 अगस्त 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढाकर 28 अगस्त 2023 कर दिया गया है।

आईबीपीएस पीओ वेकैंसी 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो IBPS द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते है, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में IBPS Online PO Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते है। IBPS PO Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28/08/2023 है। इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।

IBPS PO Vacancy 2023 से सबंधित अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है जैसे कि- पद का नाम, कुल पद, आयु सीमा, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, फॉर्म कैसे भरे और महत्वपूर्ण लिंक्स आदि।

IBPS PO Bharti 2023

IBPS PO Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
कुल पद3049 पद
योग्यताग्रेजुएशन
आयु सीमा20-30 वर्ष
अंतिम तिथि28/08/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ibps.in

All details about IBPS XII PO Jobs 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

IBPS PO Vacancy 2023 Details

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal Post
Probationary Officer PO / Management Trainee MT XII12243008294622343049 पद

IBPS PO Recruitment 2023 Bank-wise Posts

बैंक का नामकुल पद
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB)NR
बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)224
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BOM)NR
कैनरा बैंक500
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया2000
इंडियन बैंकNR
इंडियन ओवरसीज बैंकNR
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)200
पंजाब & सिंध बैंक125
UCO बैंकNR
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियाNR
कुल पद3049 पद

IBPS PO Bharti 2023 Education Qualification

  • आवेदक के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री (स्नातक) होना चाहिए।
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
UPSRLM BC Sakhi Recruitment 2023
AIIMS NORCET 2023 Online Form
Patna High Court Stenographer Recruitment 2023
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023
Bhopal Sambhag Anganwadi Recruitment 2023

IBPS XIII PO Recruitment 2023 Age Limit

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2023 के निर्धारित आयुसीमा निचे टेबल में दी गई है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अगस्त 2023 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष

IBPS PO Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि01/08/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि28/08/2023
प्री ऑनलाइन एग्जाम डेटSept/Oct 2023
मेन्स परीक्षा तिथिNov 2023

IBPS PO Online Form 2023 Application Fee

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS850/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग175/-
  • Pay the Examination Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, and Net Banking.

IBPS PO Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) प्रिलिम, मैन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for IBPS PO Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, IBPS PO Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे  अपनी सम्पूर्ण जानकारी सही भरे।
04. अब Login करके फॉर्म को पूर्ण रूप से भरे और पेमेंट कर दे और सबमिट करे।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

IBPS PO Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

IBPS PO Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: IBPS PO Vacancy 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन करना है।

प्रश्न: IBPS PO Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 28/08/2023

Leave a Comment