IBPS SO Recruitment 2022; बैंक में निकली बम्फर सरकारी भर्ती, 710 पदों पर होगा चयन

IBPS SO Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) में Specialist Officer (SO) XII के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बैंक में सरकारी भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Jobs पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में IBPS में 710 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। IBPS Specialist Officer की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/11/2022 है। IBPS Specialist Officer XII Bharti 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि से पूर्व IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

All details about IBPS SO Recruitment 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below-

IBPS SO Recruitment 2022
IBPS SO Recruitment 2022

IBPS SO Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)
पद का नामSpecialist Officer (SO) XII
कुल पद710 पद
भर्ती स्थानभारत
योग्यताग्रेजुएशन
अंतिम तिथि21/11/2022
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, इंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ibps.in/

IBPS SO Recruitment 2022 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
आईटी अफसर (IT Officer)44ग्रेजुएशन के साथ B लेवल सर्टिफिकेट या निचे लिखी किसी एक ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री या मास्टर डिग्री -Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology / Electronics / Electronics & Telecommunications/Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation
कृषि क्षेत्र अधिकारी [Agriculture Field Officer (AFO)]516एग्रीकल्चर या उसके समक्ष विषय से इंजीनियरिंग डिग्री
राजभाषा अधिकारी (Rajbasha Adhikari)25हिंदी या इंग्लिश या संस्कृत विषय से मास्टर डिग्री
कानून अधिकारी (Law Officer)103 या 5 वर्षीय लॉ कोर्स साथ ही बार कौंसिल में एनरोलड
HR / Personal Officer15Master’s Degree / PG Diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work / Labour Law.
Marketing Officer (MO)100Master’s Degree / PG Diploma in Marketing / PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM

IBPS SO Category wise Posts

पद का नामGeneralOBCEWSSCST कुल पद
आईटी अफसर (IT Officer)181204070344
कृषि क्षेत्र अधिकारी [Agriculture Field Officer (AFO)]206141478438516
राजभाषा अधिकारी (Rajbasha Adhikari)120601040225
कानून अधिकारी (Law Officer)060201010010
HR / Personal Officer060401030115
Marketing Officer (MO)4028091607100

आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते है सरकारी नौकरियां

IBPS SO Vacancy 2022 Age Limit as on 01/11/2022

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु20 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु30 वर्ष

आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

Documents for IBPS SO Online Form 2022

  • Photo and Sign
  • Left Thumb
  • 10th
  • Marksheet
  • Handwritten Declaration- “मैं, _ (उम्मीदवार का नाम), एतद्द्वारा घोषणा करता हूं कि मेरे द्वारा आवेदन पत्र में प्रस्तुत सभी जानकारी सही, सत्य और वैध है। जब भी आवश्यकता होगी मैं सहायक डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करूंगा/ करूंगी।

IBPS SO Recruitment 2022 Salary

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं जो की 35000 हजार से 50000 प्रति माह होता है.

IBPS SO Bharti 2022 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ EWS/ अन्य पिछड़ा वर्ग850/-
अनु. जाति/ अनु. जनजाति/ PH175/-

IBPS SO Recruitment 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि03/11/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि23/11/2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि23/11/2021
प्रिलिम एग्जाम तिथि26/12/2021
मेंस एग्जाम तिथि30/01/2022

IBPS SO Vacancy 2022 Selection Process

  • इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

How to apply for IBPS SO Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, IBPS SO Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे Register Here लिंक पर क्लिक करे।
04. अब पद चुने और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

IBPS SO भर्ती 2022 महत्वपूर्ण लिंक

Apply onlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप IBPS Specialist Officer XII Recruitment 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

IBPS SO Recruitment 2022 FAQs

प्रश्न: IBPS द्वारा किस पद पर भर्ती निकली है?

उत्तर: IBPS द्वारा Specialist Officer (SO) XII के पद पर भर्ती निकली हैं।

प्रश्न: IBPS SO Vacancy 2022 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदक 21 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment