आपके आईडी कार्ड पर कितने मोबाइल सिमकार्ड चल रहे है? चेक करने का इससे आसान तरीका नहीं हो सकता-यहाँ देखे

जब भी हम नया सिम लेते है तो हमें कोई न कोई आईडी प्रूफ देना होता है। हमें ये नहीं पता होता कि हमारे आईडी प्रूफ से हमारी सिम के अलावा और कितनी सिम चल रही है। लेकिन अब यह जानना बहुत आसान हो गया है, सिर्फ दो स्टेप में आप अपने मोबाइल ही जान सकते है कि आपकी आईडी से कितने सिम चल रहे है।

ID proof link with sim card
ID proof link with sim card

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा बहुत ही बेहतरीन निर्णय लिया गया, जिसमे उन्होंने लोगो को ये विकल्प दिया कि वे खुद अपनी आईडी से चलने वाले सिम के बारे में पता कर सकते है। साथ ही यदि चलने वाले सिम के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है तो उसे बंद करवा सकते है। भारत के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा TAFCOP पोर्टल को अभी कुछ राज्यों में चलाया जा रहा है।

Telecom Analytics for Froud management & Consumer Protection (TAFCOP) पोर्टल के माध्यम से आप अपनी आईडी प्रूफ से चलने वाले सिम कार्ड के बारे में जान सकते है। भारत सरकार द्वारा अप्रैल से इस सुविधा को चालू किया गया है।

धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए दूरसंचार विश्लेषण (TAF-COP) पोर्टल पोर्टल में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:

  • जिनके नाम पर नौ से अधिक एकाधिक कनेक्शन हैं, उन्हें एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • जिनके नाम पर नौ से अधिक एकाधिक कनेक्शन हैं , वे आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं ।

कैसे चेक करे आईडी कार्ड द्वारा ली गई सिम कार्ड के बारे में –

  • सबसे पहले TAFCOP पोर्टल पर क्लिक करे, लिंक नीचे दी गई है।
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालिये।
  • इसके बाद Request OTP बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद वो सारे मोबाइल नंबर दिख जाएंगे, जो आपकी ID से चल रहे हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

TAFCOP पोर्टल के लिएयहाँ क्लिक करे

1 thought on “आपके आईडी कार्ड पर कितने मोबाइल सिमकार्ड चल रहे है? चेक करने का इससे आसान तरीका नहीं हो सकता-यहाँ देखे”

Leave a Comment