ICG Navik Yantrik Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 10th, 12th आधार पर भर्ती

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023: भारतीय तटरक्षक (ICG) द्वारा नाविक और यांत्रिक के 350 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। तटरक्षक (Coast Guard) विभाग द्वारा नाविक और यांत्रिक जनवरी 2024 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 के तहत दसवीं और बारहवीं पास आवेदकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक यांत्रिक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 08 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। आगे इसी पोस्ट में ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 सितम्बर 2023 कर दी गई है। भारतीय तटरक्षक नाविक यांत्रिक भर्ती 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

All details about ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc. are given below- 

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामभारतीय तटरक्षक विभाग
पद का नामनाविक और यांत्रिक
योग्यता10th, 12th, Diploma
वेतन21700-29200/-
कुल पद350 पद
आयु सीमा18-22 Years
अंतिम तिथि27/09/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.joinindiancoastguard.gov.in/

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 Details in Hindi

पद का नामपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
नाविक जनरल ड्यूटी (GD)260बारहवी पास, गणित/फिजिक्स विषय के साथ।
नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (DB)30दसवी पास।
यांत्रिक60दसवीं के साथ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
कुल पद350 पद

ICG Navik Yantrik Vacancy 2023 Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु22 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को शासन के निर्देशानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
UPSSSC Stenographer Recruitment 2023
NABARD Assistant Manager Recruitment 2023
Coast Guard AC Recruitment 2023
WCL Apprentice Recruitment 2023
Jharkhand JPSC Civil Judge Recruitment 2023

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 Fees

जनरल/ EWS के लिए – 300/-
OBC के लिए – 300/-
एससी /एसटी के लिए – 0/-

ICG Navik Yantrik Online Form 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि08/09/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि27/09/2023 शाम 05:30 बजे तक
फॉर्म कम्पलीट करने की तिथि27/09/2023

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 Selection Process

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

How to apply for ICG Navik Yantrik Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, ICG Navik Yantrik Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप भारतीय तटरक्षक नाविक यांत्रिक वेकन्सी 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: ICG Navik Yantrik Recruitment 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 27/09/2023 शाम 05:30 बजे तक

प्रश्न: ICG Navik Yantrik Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

Leave a Comment