Indian Army Rally Bharti 2021 | भारतीय सेना में नौकरी का शानदार मौका, 10वीं -12वीं पास करें Apply Now

Indian Army Rally Bharti 2021 : भारतीय सेना में  Army Rally Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Army Rally Bharti Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Indian Army में सिपाही क्लर्क, स्टोर कीपर, नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही (जनरल ड्यूटी), सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनिशन), सिपाही ट्रेड्समैन आदि के पदों पर रैली भर्ती आमंत्रित कि है। Sena Raily Bharti 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में भारतीय सेना द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से Army Rally Bharti Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about Indian Army Rally Bharti Recruitment 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप Indian Army Rally Bharti 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Army Rally Bharti Uttar Pradesh की जानकारी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में फरवरी और मार्च के दौरान अलग-अलग तिथियों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 

LocationDate
कासगंज15 फरवरी पटियाली, 16 फरवरी सहावर तहसील
हाथरस16 फरवरी (सासनी, सिकंदरा राव), 17 फरवरी सादाबाद और हाथरस तहसील
फिरोजाबाद17 फरवरी फिरोजाबाद या टुंडला, 18 फरवरी जसराना, 19 फरवरी शिकोहाबाद
आगरा2 मार्च खेरागढ़, 3 मार्च बाह, 4 मार्च फतेहाबाद, 5 मार्च आगरा तहसील, 6 मार्च किरावली
मथुरा1 मार्च मथुरा तहसील
अलीगढ़जल्द होगी जारी

Indian Army Recruitment Rally के तहत आप जिस राज्य में भारतीय सेना की भर्ती रैली में शामिल होना चाहते हैं, उससे संबंधित डिटेल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. नीचे हम आपको संबंधिक नोटिफिकेश चेक करने के लिए लिंक दें रहे हैं

भारतीय सेना रैली भर्ती की जानकारी

Army Bharti locationNotification
ARMY RECRUITMENT RALLY FOR (MEN) MUZAFFARPUR Click Here
ARMY RECRUITMENT RALLY FOR (MEN) MUZAFFARPUR Click Here
FRESH NOTIFICATION FOR ARMY RECRUITMENT RALLY FOR MEN BY ARO JAMNAGAR AT DEVBHOOMI DWARKA Click Here
TRIPURA ARMY RECRUITMENT RALLY 2020-21 Click Here
BELGAUM RALLY NOTIFICATION BY ARO BELGAUM Click Here
GRD GHOOM Rally Notification 2021 Click Here
RALLY NOTIFICATION ARO SILIGURI Click Here
ARMY RECRUITMENT RALLY AT APS PRIMARY WING GROUND, JALANDHAR CANTT FROM 04 JAN TO 31 JAN 2021 Click Here
ARO LANSDOWNE ARMY RECRUITMENT RALLY , KOTDWAR Click Here
RECRUITMENT RALLY AT TRIVANDRUM BY ARO TRIVANDRUM(KERALA) Click Here
ARMY RECT RALLY, ARO JODHPUR, RTG YR 2020-21 Click Here
Army Recruitment Rally ARO Kota for Sepoy D Pharma and Sol NA/NA Vet Click Here
Army Recruitment Rally : ARO Alwar for Sol Clk, Sol NA/NA Vet and Sepoy D Pharma Click Here
Army Recruitment Rally : ARO Jhunjhunu for Sol GD, Sol Tech, Sol Tdn (8th and 10th) Click Here
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

सेना भर्ती रैली गुजरात की जानकारी

Army Recruitment Rally Jamnagar: इंडियन आर्मी गुजरात में विभिन्न जिलों में भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है. भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 18 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती रैली का आयोजन 1 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 के बीच गुजरात के विभिन्न जिलों में किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

भारतीय सेना भर्ती रैली जालंधर की जानकारी

Indian Army Recruitment rally Jalandhar: भारतीय सेना भर्ती जालंधर कैंट में 4 से 31 जनवरी, 2021 तक भर्ती रैली आयोजित होगी. जिसमें जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतार जिलों के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

केरल सेना रैली भर्ती की जानकारी

Army Recruitment Rally Kerala: भारतीय सेना केरल की तरफ से रैली आयोजित की जाएगी. इसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

सिपाही (जनरल ड्यूटी) अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए। प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की उम्र 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सिपाही टेक्निकलअभ्यर्थी को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी है और हर विषय में 40 फीसदी अंक होना जरूरी है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी0/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति0/-
PH (दिव्यांग)0/-

चयन प्रक्रिया

  • रैली भर्ती में सिपाही और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा होगी में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण दिनांक

सेना भर्ती रैली उत्तर प्रदेश15 फरवरी से 6 मार्च
भर्ती रैली गुजरात1 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 के बीच
सेना भर्ती रैली जालंधर20 जनवरी 2021

How To Apply For Indian Army Rally Bharti 2021

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके Indian Army Rally Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. अब इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन करे।
03. फिर दिए गए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर आप जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है चुने
04. अब जो army rally bharti form आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और सबमिट करे।
05. अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Indian Army Rally Bharti 2021 के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Army Rally Recruitment Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

4 thoughts on “Indian Army Rally Bharti 2021 | भारतीय सेना में नौकरी का शानदार मौका, 10वीं -12वीं पास करें Apply Now”

Leave a Comment