Indian Army SSC Recruitment 2023; बिना लिखित परीक्षा होगा आर्मी एसएससी के लिए चयन

Indian Army SSC Recruitment 2023: इंडियन आर्मी द्वारा शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स (SSC) के तहत ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आर्मी शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए भारत के अविवाहित युवक, युवतिया आवेदन कर सकते है। इस कोर्स में चयनित होने के लिए आवेदक को परीक्षा नहीं देनी होगी। इंडियन आर्मी द्वारा Short Service Commission कोर्स के लिए कुल 189 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा।

इंडियन आर्मी द्वारा योग्य उम्मीदवारों से 61th Short Service Commission (Tech) Men and 32st Short Service Commission (Tech) Women Course Oct 2023 at Officers Training Academy (OTA), Chennai, Tamilnadu के कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। Indian Army SSC Bharti 2023 के लिए आवेदक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Indian Army SSC Tech Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2023 है।

Army SSC Online Form 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –

Indian Army SSC Recruitment 2023
Indian Army SSC Recruitment 2023

Indian Army SSC Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नाम Indian Army Short Service Commission
पद का नामTechnical Officer
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यताइंजीनियरिंग डिग्री
कुल पद189 पद
सैलरी56100 – 250000/-
ऑनलाइन आवेदन शुरू10/01/2023
अंतिम तिथि09/02/2023 upto 03:00 PM only
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in
Latest Govt Jobs
LIC AAO Recruitment 2023
UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023
CISF Constable Driver Recruitment 2023
Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission 2023
SPMCIL Recruitment 2023

Indian Army SSC Bharti 2023 Details

इंजीनियरिंग ब्रांचManWoman
Civil, Building Construction Technology, Architecture4903
Mechanical, Automobile Engineering, Industrial / Manufacturing/ Industrial Engineering & Mgt, Workshop Technology, Aeronautical / Avionics / Aerospace, Production3203
Electrical/Electrical & Electronics, Electronics & Instrumentation / Instrumentation1701
Computer Science & Engineering/ Computer Technology/ M. Sc. Computer Science, Information Technology4205
Electronics, Electronics & Telecommunication, Electronics & Communication, Telecommunication, Micro Electronics & Microwave, Opto Electronics, Satellite Communication2602
Bio-Technology, Ballistics Engineering, Food Tech, Agriculture, Metallurgical; Metallurgy and Explosive, Laser Technology, Rubber Technology, Chemical Engineering, Transportation Engineering, Mining, Remote Sensing, Fibre Optics0900
Total17514

Indian Army SSC Recruitment 2023 Educational Qualification

ऊपर दी गई किसी भी इंजीनियरिंग ब्रांच से डिग्री कम्प्लीट या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत आवेदक, आवेदन कर सकते है। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 01अक्टूबर 2023 तक डिग्री कम्पलीट करना अनिवार्य है |

Indian Army SSC Recruitment 2023 Age Limit as on 01/08/2023

  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 27 वर्ष
  • रक्षा कर्मियों की विधवाएं अधिकतम आयु: 35 वर्ष

Army SSC Recruitment 2023 Application Fees

  • सभी आवेदकों के लिए: 0/-

Indian Army SSC 2023 Selection Process

आवेदकों का चयन SSB के आधार पर होगा।

Army SSC Tech Online Form 2023 Important Links

चरणदिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत दिनाँक11/01/2023
अंतिम तिथि09/02/2023 शाम 03 बजे तक
परीक्षा तिथिबाद में जानकारी अपडेट की जाएगी।

How to apply for Indian Army SSC Recruitment 2023?

  • सबसे पहले आवेदक को इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अच्छे से अवलोकन करना है, ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक निचे दी गई है।
  • इसके बाद आवेदक को निचे दिए गए लिंक “Apply Online” पर क्लिक करना है।
  • अब आवेदक को “Officer Entry” में अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरनी है।
  • इस तरह सफलता पूर्वक आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करना है।
  • फॉर्म की एक प्रति एक्स्ट्रा प्रिंट करे।

Army SSC Online Form 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Indian Army SSC Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: इंडियन आर्मी एसएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 09/02/2023 शाम 03 बजे तक

प्रश्न: Army SSC Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Leave a Comment