Indian Coast Guard Domestic Branch Admit Card 2020 [01/2021 Batch]

Indian Coast Guard Domestic Branch Admit Card 2020: रक्षा मंत्रालय द्वारा Indian Coast Guard (भारतीय तटरक्षक) में नाविक के पदों पर भर्ती निकाली थी | भारतीय तटरक्षक में डोमेस्टिक ब्रांच में नाविक की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था,अब उस पोस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है | इसमें नाविक को कुक (खाना बनाने वाला) और स्टुअर्ड (खाना परोसने वाला) के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएँगी | | ऑनलाइन आवेदन इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in/Default.aspx के माध्यम से फॉर्म भराये गए थे |

भारतीय तटरक्षक की स्थापना शांतिकाल में भारतीय समुद्र की सुरक्षा करने के उद्देश्य से 18 अगस्‍त 1978 को संघ के एक स्‍वतंत्र सशस्‍त्र बल के रूप में संसद द्वारा तटरक्षक अधिनियम,1978 के अंतर्गत की गई। ”वयम् रक्षाम: याने हम रक्षा करते हैं” भारतीय तटरक्षक का आदर्श वाक्‍य है।

All details about Indian Coast Guard Domestic Branch Recruitment 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Indian Coast Guard वेकैंसी डिटेल्स

पद नामकार्यशैक्षणिक योग्यता
कुकखाना बनानादसवी पास, जनरल, OBC के आवेदकों को 50% अंको के साथ SC,ST के आवेदकों को 45% अंको के साथ |
स्टुअर्डखाना परोसनादसवी पास, जनरल, OBC के आवेदकों को 50% अंको के साथ SC,ST के आवेदकों को 45% अंको के साथ |

कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

PostUREWSOBCSCSTTotal
Navik in Domestric Branch (COOK & STEWARD)200514030850

Indian Post Office Recruitment 2020

आयु सीमा (01 अप्रैल 2020)

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS0/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि30 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि07 दिसंबर 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख19-25 दिसंबर 2020

चयन प्रक्रिया

Indian Coast Guard Domestic Branch Recruitment 2020 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया नीचे दर्शित है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
01. लिखित परीक्षा
02. शारीरिक दक्षता और माप
03. दस्तावेज सत्यापन

How To Download Indian Coast Guard Domestic Branch Admit Card 2020?

Indian Coast Guard Domestic Branch Admit Card 2020 कैसे डाउनलोड करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके करें।
02. उसके बाद Download Admit Card लिंक को क्लिक करें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करे |
04. और आगे भविष्य के लिए एक एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “Indian Coast Guard Domestic Branch Admit Card 2020 [01/2021 Batch]”

Leave a Comment