Indian Navy SSR Result 2023: भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आवेदक ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है। Indian Navy SSR Result 2023 में चयनित उम्मीदवार द्वितीय चरण परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है।
इंडियन नेवी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 02/2023 बैच के लिए अग्निवीर एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के तहत अग्निवीर के रूप में अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवारों का चयन 4165 पर किया जायेगा। Indian Navy SSR Result 2023 डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।
Indian Navy SSR Result 2023 Overview
विभाग का नाम
इंडियन नेवी
पोस्ट का टाइटल
Indian Navy SSR Result 2023
पद का नाम
एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) अग्निवीर
कुल पद
4165 पद
सैलरी
21000-28000/- प्रतिमाह
योग्यता
12th
आवेदन की अंतिम तिथि
19 जून 2023
रिजल्ट जारी करने की तिथि
17 अगस्त 2023
पोस्ट का प्रकार
रिजल्ट
ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.joinindiannavy.gov.in/
Indian Navy SSR Bharti 2023 Details
पद नाम
पदों की संख्या
शैक्षणिक योग्यता
SSR (Senior Secondary Recruit)
4165 पद
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी के साथ 10+2 परीक्षा में उत्तीर्ण और (रसायन विज्ञान/ जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान) इनमें से कम से कम एक विषय।
01. शॉर्टलिस्टिंग – उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग योग्यता परीक्षा (10 + 2) में प्राप्त कुल प्रतिशत के आधार पर होगी। शॉर्टलिस्टिंग राज्यवार रिक्तियों की संख्या के चार गुना के अनुपात में की जाएगी
02. लिखित परीक्षा – शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
03. फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) – फिजिकल टेस्ट में पुरुष आवेदकों को 1.6 किलोमीटर दौड़ 06 मिनिट 30 सेकंड और महिला आवेदकों को 08 मिनिट में दौड़ पूरी करनी है। पुरुष आवेदकों को 20 उठक बैठक और 12 पुश अप लगाने है वही महिला आवेदक को 15 उठक-बैठक और 10 Bent Knee Sit-ups लगाने है।
04. चिकित्सा परीक्षा – भर्ती सभी चयनित उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा आईएनएस चिल्का में आयोजित की जाएगी।
भारतीय नौसेना एसएसआर अग्निवीर परीक्षा पैटर्न 2023
माध्यम – प्रश्न पत्र द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) और वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
प्रश्नों की कुल संख्या – 100
अंक – 100
समय – 1 घंटा
विषय – प्रश्न पत्र में चार खंड होंगे यानी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता।
How to Download Indian Navy SSR Result 2023?
01. सबसे पहले आवेदक को निचे दिए लिंक “Download Result” पर क्लिक करे।
02. आपके सामने रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन पेज ओपन होगा।
03. इस रिजल्ट पेज पर आवेदक को ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड करना है।