Indian Railway NRTI Recruitment | Railway NRTI में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती

Indian Railway NRTI Recruitment 2020: रेल मंत्रालय के नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट (NRTI) में Railway Teaching and non teaching Staff भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Railway NRTI Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में NATIONAL RAIL & TRANSPORTATION INSTITUTE में पोटीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती (Sarkari Naukri) आमंत्रित कि है। Indian Railway Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो NTRI Railway द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Website में दी गयी जानकारी के माध्यम से Indian Railway Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं। अब NRTI Recruitment से जुड़ी अहम डिटेल्स अवलोकन कर ले।

All details about Railway NRTI Vacancy such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below- यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

रेलवे एनआरटीआई भर्ती के पदों का विवरण

पद का नामपद संख्याआयु सिमा
एसोसिएट प्रोफेसर10 पद50 years
असिस्टेंट प्रोफेसर15 पद35 years
प्रोफेसर05 पद55 years
असिस्टेंट रजिस्ट्रार02 पद40 years
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट02 पद35 years
जूनियर असिस्टेंट02 पद28 years
डिप्टी फाइनेंस ऑफिसर01 पद50 years
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर01 पद40 years
असिस्टेंट लाइब्रेरियन01 पद40 years
TOTAL39 पद

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामयोग्यता
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसरउम्मीदवारों को कम से कम 55 % अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है.
असिस्टेंट रजिस्टरारउम्मीदवारों को कम से कम 55 % अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है.
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंटउम्मीदवारों को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर असिस्टेंटउम्मीदवारों को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

वेतन

  • रेल मंत्रालय के नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट (NRTI) के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान (7th pay commission) के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

फॉर्म भरने की फीस (आवेदन शुल्क)

वर्गरूपये
UR/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार :0/- रुपये
 SC/ST/PWD और महिला वर्ग के उम्मीदवार :0/- रुपये

महत्पूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन के प्रारंभ होने की तिथि11.10.2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (शुल्क के भुगतान सहित)10.11.2020

How to apply for Indian Railway NRTI Recruitment 2020:

वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। Railway Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Career सेक्शन में Faculty Staff Recruitment लिंक पर क्लिक करें
04. NRTI Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

NRTI Railway Circle Important Links:

PositionOnline Application Form
ProfessorClick here
Associate ProfessorClick here
Assistant ProfessorClick here
Deputy Finance OfficerClick here
Junior Accounts OfficerClick here
Assistant LibrarianClick here
Assistant RegistrarClick here
Administrative AssistantClick here
Junior AssistantClick here
Official NotificationClick here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Indian Railway NRTI Recruitment 2020 Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment