ISRO LPSC Recruitment 2021 | इसरो में 10वीं पास के लिए निकलीं भर्ती जल्द करे अप्लाई

ISRO LPSC Recruitment 2021 : इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) इसरो लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) में ISRO 10th Pass Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए ISRO Jobs पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में Indian Space Research Organisation (ISRO) के माध्यम से Liquid Propulsion Systems Centre में लाइट व्हीकल ड्राइवर, कुक, फायरमैन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 06 सितम्बर है।

 इसरो एलपीएससी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online ISRO Recruitment Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

ISRO Vacancy Short Details

Departmentइसरो लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC)
Post Nameभारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक, रसोइया, फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट
Total Post08 पद
Salary19,000 से 63,200 रुपये मासिक तक
Qualificationदसवीं पास
Apply Modeऑनलाइन
Location
Starting Date24/08/2021
Close Date06/09/2021

All details about ISRO LPSC Bharti such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

ISRO LPSC Bharti : पदों की जानकरी

पद का नामपद संख्या
01. भारी वाहन चालक02
02. हल्के वाहन चालक02
03. रसोइया01
04. फायरमैन02
05. कैटरिंग अटेंडेंट01
कुल पद08 पद

ISRO Vacancy : शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
01. भारी वाहन चालक➊ उम्मीदवारों को एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) में पास होना चाहिए।
➋ हैवी व्हीकल ड्राइवर के पास गाड़ी चलाने का कम से कम 5 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। इसमें 3 साल का हैवी व्हीकल चलाने का और 2 साल का लाइट व्हीकल चलाने का।
02. हल्के वाहन चालक➊ उम्मीदवारों को एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) में पास होना चाहिए।
➋ हल्के वाहन चालक के लिए 3 साल का हल्के वाहन चलाने का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
03. रसोइया➊ उम्मीदवारों को एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) में पास होना चाहिए।
➋ रसोईया के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी अच्छे होटल या कैंटीन में 5 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
04. फायरमैन➊ उम्मीदवारों को एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) में पास होना चाहिए।
➋ निर्धारित शारीरिक स्वस्थता / क्षमता परीक्षा मानदंडों को पूरा करना चाहिए।
05. कैटरिंग अटेंडेंट➊ उम्मीदवारों को एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) में पास होना चाहिए।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

इसरो भर्ती 2021 : उम्मीदवार की आयु सीमा 06 सितंबर 2021 को

पद नाम अनुसारआयु सीमा
भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक और रसोइया के लिएअधिकतम आयु सीमा 35 साल
फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट पद के लिएअधिकतम आयु सीमा 25 साल
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

ISRO LPSC Recruitment : आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए150/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए150/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए150/-

इसरो एलपीएससी भर्ती की महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि24 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि06 सितम्बर 2021 (दोपहर 14:00 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि07 सितम्बर 2021 (दोपहर 14:00 बजे तक)

ISRO Bharti Selection Process 2021

 इसरो एलपीएससी चयन प्रक्रिया
① लिखित परीक्षा
② कौशल परीक्षा
③ चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

इसरो एलपीएससी भर्ती के लिए फॉर्म कैसे भरे ?

ISRO LPSC Bharti के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। ISRO LPSC Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ISRO LPSC Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

1 thought on “ISRO LPSC Recruitment 2021 | इसरो में 10वीं पास के लिए निकलीं भर्ती जल्द करे अप्लाई”

Leave a Comment