ISRO Recruitment 2022-2023; इसरो में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

ISRO Recruitment 2022: इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसरो में असिस्टेंट, अपर डिवीज़न क्लर्क, स्टेनोग्राफर जैसे कई पदों पर भर्ती निकली है। ISRO Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2023 है। ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए इसरो में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

ISRO Recruitment 2022
ISRO Recruitment 2022

ISRO Recruitment 2022-2023 Details

पद का नामकुल पद
सहायक339
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट्स153
अपर डिवीज़न क्लर्क (UDC)16
स्टेनोग्राफर14
ASSISTANTS FOR FILLING-UP AT AUTONOMOUS INSTITUTIONS UNDER DEPT. OF SPACE03
JUNIOR PERSONAL ASSISTANTS FOR FILLING-UP AT AUTONOMOUS INSTITUTIONS UNDER DEPT. OF SPACE01
कुल पद526 पद

ISRO Bharti 2022 Educational Qualification

पद का नामEducational Qualification
सहायक60% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट्स60% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास
अपर डिवीज़न क्लर्क (UDC)60% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास
स्टेनोग्राफर60% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास और स्टेनोग्राफर का सर्टिफिकेट तथा कमर्शियल या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस का डिप्लोमा
ASSISTANTS FOR FILLING-UP AT AUTONOMOUS INSTITUTIONS UNDER DEPT. OF SPACE60% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास और स्टेनोग्राफर का सर्टिफिकेट तथा कमर्शियल या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस का डिप्लोमा
JUNIOR PERSONAL ASSISTANTS FOR FILLING-UP AT AUTONOMOUS INSTITUTIONS UNDER DEPT. OF SPACE60% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास और स्टेनोग्राफर का सर्टिफिकेट तथा कमर्शियल या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस का डिप्लोमा

शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करे, हिंदी नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

ISRO Vacancy 2022 Age Limit

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 09 जनवरी 2023 से की जाएगी।

ISRO Recruitment 2023 Application Fees

Gen/ OBC/ EWS केटेगरी के लिए100/-
SC/ ST/ PH वर्ग के लिए0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए0/-

ISRO Vacancy 2022 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि20/12/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि09/01/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि09/01/2023

ISRO Recruitment 2022 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेरिट, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।

How to apply for ISRO Bharti 2022?

  • सबसे पहले आवेदक इसरो के नोटिफिकेशन को भली भाँति पढ़कर, अपनी योग्यता सुनिश्चित करें।
  • योग्य आवेदक निचे दिए गए लिंक “Apply Online” पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरें।
  • फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करके, फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखें।

ISRO Online Form 2022 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
टेलीग्राम पेज से जुड़ेClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment