Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2023 | झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग लैब असिस्टेंट भर्ती

Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2023: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। JSSC में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है, ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार लैब असिस्टेंट के 690 पदों के लिए आवेदन कर सकते है। Jharkhand JSSC Vacancy 2023 का फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 04 मई 2023 है। Jharkhand JSSC Bharti 2023 Notification pdf लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। 

Jharkhand JSSC Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस भर्ती के लिए आवेदन 05 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए उम्मदीवार निचे तालिकाओं में दी गयी जानकारी देखे । अन्य सरकारी नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया Emitra Net पर क्लिक करें।

Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2023
Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2023

Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2023 Details

पदनामकुल पद
लैब असिस्टेंट (भौतिकी)230
लैब असिस्टेंट (रसायन विज्ञान)230
लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी)230
कुल पद690

Jharkhand JSSC Lab Assistant Bharti 2023 Educational Qualification

Jharkhand JSSC भर्ती के लिए आवेदक के पास भौतिकी, रसायन विज्ञान या बायोलॉजी में से किन्ही दो विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। SC/ST/PH केटेगरी के आवेदक के लिए प्रतिशत का कटऑफ 45% है।

Jharkhand JSSC Lab Assistant Bharti 2023 Salary

चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह सैलरी 35400 से 112400 रूपये के मध्य मिलेगी।

Jharkhand JSSC Lab Assistant Online Form Fee

वर्गफीस
Gen/ OBC/ EWS100/-
SC/ ST/PH50/-

Jharkhand JSSC Lab Assistant Vacancy 2023 Age Limit

न्यूनतम / अधिकतमआयुसीमा
न्यूनतम आयुसीमा21 वर्ष हो
अधिकतम आयुसीमा35 वर्ष हो
  • आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

Jharkhand JSSC Lab Assistant Bharti 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक05/04/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि04/05/2023
फोटो साइन अपलोड करने की अंतिम तिथि08/05/2023
फॉर्म में सुधार की तिथि10-12 मई 2023

How to apply for Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Jharkhand JSSC Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दी गई Apply Online लिंक के सामने पर क्लिक करें।
03. अब जो पेज आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Jharkhand JSSC Lab Assistant Online Form Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment