JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022; नर्सिंग ऑफिसर की बंपर भर्ती, अंतिम तिथि 01 दिसंबर

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। JIPMER Nursing Officer Bharti 2022 के तहत नर्सिंग ऑफिसर के 433 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर 2022 है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व JIPMER की ऑफिसियल वेबसाइट https://jipmer.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। JIPMER Nursing Officer Vacancy 2022 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

All details about JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022
JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामJawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER)
विज्ञापन क्रमांक
पद का नामनर्सिंग ऑफिसर
कुल पद433 पद
शैक्षणिक योग्यताGNM/Nursing Degree
सैलरी44900/-
अंतिम तिथि01/12/2022
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज परिक्षण
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jipmer.edu.in/

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022 Details

पद का नामUREWSOBCSCSTकुल पद
नर्सिंग ऑफिसर175431166633433

JIPMER Nursing Officer Vacancy 2022 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर1. नर्सिंग डिप्लोमा या डिग्री, डिप्लोमा होने पर 02 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
2. नर्सिंग कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
MP Abkari Vibhag Bharti 2022
IAF Agniveer Vayu Bharti 2022
DRRMLIMS Lucknow Recruitment 2022
RSMSSB CHO Recruitment 2022
MPSACS Recruitment 2022
WCL Recruitment 2022

JIPMER Nursing Officer Bharti 2022 Age Limit as on 01/12/2022

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा35 वर्ष
  • शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट रहेगी।

JIPMER Nursing Officer Vacancy 2022 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्लूएस वर्ग के लिए1500/-
एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के लिए1200/-

JIPMER Nursing Officer Bharti 2022 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि07/11/2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि01/12/2022
परीक्षा तिथि18/12/2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि10/12/2022

JIPMER Recruitment 2022 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, JIPMER Recruitment Notification 2022 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
04. अब अपना रजिस्ट्रेशन करे, जो लॉगिन पेज आएगा, उसमे यूजर आईडी और पासवर्ड डालें ।
05. फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर फॉर्म सफलता पूर्वक जमा करे।
06. और आगे भविष्य के लिए फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

यदि आप JIPMER Vacancy 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

JIPMER Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineRegistration || Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि JIPMER Bharti 2022 Hindi Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment