JSSC CGL Recruitment 2022; झारखंड में 956 पदों पर भर्ती, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

JSSC CGL Recruitment 2022 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल कॉम्पटीटिव परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SSC CGL Recruitment 2022 में कुल 956 पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Jharkhand JSSC CGL vacancy 2022 में ग्रेजुएशन पास आवेदक के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। उम्मीदवारो को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 14/02/2022 से पहले आवेदन करना होगा है। 

JSSC CGL Bharti 2022 Notification pdf लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। Jharkhand SSC CGL Recruitment 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। झारखण्ड एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए उम्मदीवार निचे तालिकाओं में दी गयी जानकारी देखे । अन्य सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया Emitra Net पर क्लिक करें।

JSSC CGL Recruitment 2022 Short Notification

NotificationJSSC CGL Recruitment 2022 for 956 Posts, Apply Online
Notification Date14/12/2021
Last Date of Submission14/02/2022
Total Post956
StateJharkhand
CountryIndia
OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Education QualificationGraduation
FunctionalAdministration
JSSC CGL Recruitment 2022
JSSC CGL Recruitment 2022

JSSC CGL Bharti Vacancy Details

पदनामGenEWSBCEBCSCSTTotal
असिस्टेंट ब्रांच अफसर1633839455148384
जूनियर सेक्रेटीरिअल असिस्टेंट1293219263284322
ब्लॉक सप्लाई अफसर1002513182267245
प्लानिंग असिस्टेंट03000001000105

Jharkhand JSSC CGL Online Form Fee

वर्गफीस
Gen/ OBC/ EWS100/-
SC/ ST50/-

JSSC CGL Recruitment 2022 Educational Qualification

JSSC CGL Recruitment 2022 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हो। शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए JSSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

JSSC CGL Vacancy Age Limit

न्यूनतम / अधिकतमआयुसीमा
न्यूनतम आयुसीमा21 वर्ष हो
अधिकतम आयुसीमा35 वर्ष हो
  • आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट अलग से रहेगी

झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 के लिए महत्वपूर्ण दिनाँक

नोटिफिकेशन जारी होने का दिनांक24/12/2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक15/01/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि14/02/2022

How To Fill JSSC CGL Online Form

झारखण्ड एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उम्मदीवार निचे दिए गए चरणों का पालन कर झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://jssc.nic.in/ से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर ले ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, JSSC CGL Recruitment 2022 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
विभागीय विज्ञापनLink Activate on 15/01/2022
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

Leave a Comment