JSSC Jharkhand Recruitment 2023: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग में 863 पदों पर भर्ती

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) ने Jharkhand Intermediate Level Recruitment JISCKHTCCE 2023 के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 10+2 स्तर की भर्तियाँ की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 11 जुलाई 2024 से 17 अगस्त 2024 तक JSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान आदि के लिए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और फिर आवेदन करें।

पद और पदों की संख्या (श्रेणी अनुसार)

पद का नामURSTSCOBC IBC IIEWSकुल
LDC शहरी विकास और आवास विभाग (पहला)39251007060996
LDC शहरी विकास और आवास विभाग (दूसरा)1106424171625256
स्टेनोग्राफर शहरी विकास और आवास विभाग12070302010227
LDC श्रम रोजगार प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग31200806040877
LDC खनिज और भूविज्ञान विभाग22130400000443
LDC खनिज और भूविज्ञान विभाग के निदेशालय10060102000322
LDC उच्च और तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा के निदेशालय16100502020338
LDC श्रम रोजगार प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग33190303000664
LDC श्रम आयुक्त झारखंड के अंतर्गत22160102000445
LDC श्रम आयुक्त झारखंड के नियंत्रण में क्षेत्रीय अधिकारी05030001010010
LDC क्षेत्रीय कार्यालय / औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान754818051118185

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (Intermediate) परीक्षा पास होनी चाहिए।

Age Limit (आयु सीमा)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (01/08/2023 तक)
  • अधिकतम आयु: पुरुषों के लिए 35 वर्ष (01/08/2019 तक)
  • महिलाओं के लिए 38 वर्ष (01/08/2019 तक)
  • आयु में छूट JSSC के नियमों के अनुसार लागू होगी।

Application Fee (आवेदन शुल्क)

  • जनरल / OBC / EWS: ₹100/-
  • SC / ST: ₹50/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

Important Dates (महत्वपूर्ण दिनांक)

आवेदन शुरू होने की तिथि11/07/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि17/08/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि20/08/2024
फोटो / साइन अपलोड करने की अंतिम तिथि23/08/2024
सुधार तिथि25-27 अगस्त 2024
परीक्षा की तिथिनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धतापरीक्षा से पूर्व

How To Apply For JSSC Jharkhand Recruitment 2023 (आवेदन करने की प्रक्रिया)

  1. उम्मदीवार सबसे पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  2. Apply Online लिंक पर क्लिक करे और JSSC Online Application Form भरे।
  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी महत्तपूर्ण जानकारी दर्ज करे और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. आवेदन फॉर्म को अच्छे से चेक करे और सबमिट करें।
  6. सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Important Links

Apply ONlineClick Here
NotificationClick Here
Date Extend NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment