KVS CRPF Bangrasiya Bhopal Teacher Bharti 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन सीआरपीएफ बंगरसिया भोपाल में संविदा आधार पर शिक्षकों की भर्ती

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने KVS CRPF BANGRASIYA में शिक्षकों की भर्ती के लिए आधिकारिक KVS crpf BHOPAL Teacher BHARTI Notification जारी किया है। KVS CRPF Bhopal Teacher Bharti Notification के अनुसार केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ बंगरसिया भोपाल में सत्र 2024 के लिए निम्नांकित पदों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार अंशकालिक संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु शिक्षकों का पैनल तैयार किया जाना है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार PGT, TGT, PRT Vacancy in KVS Bhopal भर्ती के लिए अंतिम तिथि 19 जून 2024 शाम 5:00 बजे तक KVS CRPF बंगरसिया भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट https://crpfbangrasia.kvs.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

KVS Bhopal Teacher Recruitment 2024

पदों का विवरण
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) – हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल संगणक विज्ञान (Comp. Science)
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – संस्कृत, गणित, अंग्रेजी और विज्ञान
प्राथमिक शिक्षक (PRT)
संगणक अनुदेशक (Computer Instructor)
शैक्षिक सलाहकार (Educational Counselor)
Special Educator
योग प्रशिक्षक

Kendriya Vidyalaya CRPF Bangrasiya Bhopal Jobs आवश्यक दिशा निर्देश

  1. विस्तृत नोटिस पदों के लिए योग्यता मानक व साक्षात्कार में शामिल होने हेतु ऑनलाइन आवेदन की लिंक एवं आवेदन का तरीका आदि विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  2. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी एक या अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन केवल ऑनलाइन मोड़ से कर सकते हैं।
  3. Kendriya Vidyalaya CRPF Bangrasiya Bhopal Jobs के लिए ऑफलाइन मॉड से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  4. ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 जून 2024 से 19 जून 2024 शाम 5:00 बजे तक है। उपरोक्त अंतिम तिथि एवं समय के बाद लिंक बंद हो जाएगी।
  5. विस्तृत विज्ञापन के साथ संलग्न बायोडाटा फॉर्म पूर्ण रूप से भर कर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर साक्षात्कार वाले दिन जमा करना अनिवार्य है। इसके बिना साक्षात्कार में शामिल होना संभव नहीं होगा।
  6. साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों की सूची एवं साक्षात्कार का दिनांक एवं समय विद्यालय वेबसाइट पर 21 जून 2024 की शाम 5:00 बजे के बाद उपलब्ध होगी। साक्षात्कार का स्थान केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ बंगरसिया भोपाल।
  7. उपर्युक्त पदों हेतु साक्षात्कार में शामिल होना या पैनल में चयनित होना मात्र नियुक्ति का अधिकार नहीं है।
  8. इस हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता दे नहीं होगा।

Leave a Comment