KVS Primary Teacher Qualification Update 2023: केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी शिक्षक भर्ती फॉर्म सुधार लिंक ओपन

KVS Primary Teacher Qualification Update 2023: अभी हाल ही में केंद्रीय विद्यालय संगठन में 13404 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये गए थे। इस भर्ती के तहत प्राइमरी टीचर के 6414 पदों पर भर्ती निकली थी, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2023 थी। इस भर्ती को लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्राइमरी टीचर (PRT) की शैक्षणिक योग्यता में सुधार के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पहले केंद्रीय विद्यालय भर्ती नोटिफिकेशन 16/2022 के अनुसार बीएड धारी आवेदक भी प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन कर सकते थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 12 सितम्बर 2023 को KVS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के में बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारी आवेदक योग्य नहीं है।

कई आवेदक ऐसे भी है जिनके पास डीएड और बीएड दोनों है और उन्होंने आवेदन फॉर्म भरते समय योग्यता में बीएड लिखा है, ऐसे आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते है। आगे इसी पोस्ट में KVS Primary Teacher Qualification Update 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारी दी गई है साथ ही विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते है।

KVS Primary Teacher Qualification Update 2023 Overview

विभाग का नामकेंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
विज्ञापन क्रमांक16/2022
पद का नामप्राइमरी टीचर
कुल पद6414 पद
सैलरीपदानुसार
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationसम्पूर्ण भारत
Close Date02/01/2023
Correction Date13/09/2023 – 17/09/2023
Official Websitehttps://kvsangathan.nic.in/

KVS Primary Teacher Recruitment Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि29/11/2022
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि05/12/2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि02/01/2023
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि13/09/2023 – 17/09/2023

KVS PRT Recruitment Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें: SBI SCO Vacancy 2023: एसबीआई में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती

KVS Primary Teacher Qualification Updating Process

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, KVS Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Online Correction लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे।
04. अब शैक्षणिक योग्यता में सुधार करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

KVS Primary Teacher Qualification Update 2023 Links

Online Correction LinkClick Here
Download Correction NotificationClick Here
Download PRT Vacancy Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment