MP Air Force Group Y Rally Bharti Result 2021 || हिंदी में जानकारी

MP Air Force Group Y Rally Bharti Result 2021: भारतीय वायु सेना द्वारा मध्य प्रदेश में Intake No. 01/2021 रैली भर्ती का आयोजन 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020 तक किया गया था | यह रैली मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में की गई थी | इस भर्ती रैली में सिर्फ अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते थे, जो ऑटोमोबाइल तकनीशियन, इंडियन एयर फ़ोर्स (पुलिस), इंडियन एयर फ़ोर्स (सिक्यूरिटी) और म्यूजिशियन ट्रेड्स के अलावा ग्रुप Y अतकनीकी ट्रेड में एयरमैन के पदों पर चयनित किये जायेंगे | वायु सेना के पोर्टल पर रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है |

MP Air Force Group Y Rally Bharti Result 2021
MP Air Force Group Y Rally Bharti 2020

All details about MP Air Force Group Y Rally Bharti 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पद का नाम

ऑटोमोबाइल तकनीशियन, इंडियन एयर फ़ोर्स (पुलिस), इंडियन एयर फ़ोर्स (सिक्यूरिटी) और म्यूजिशियन ट्रेड्स के अलावा ग्रुप Y अतकनीकी ट्रेड में एयरमैन

रैली का विवरण

दिनांकएक्टिविटी
10 दिसंबर 2020 से 13 दिसंबर 2020फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, Adaptability Test – 1 & Adaptability Test – 2
14 दिसंबर 2020Reserve day
15 दिसंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, Adaptability Test – 1 & Adaptability Test – 2
19 दिसंबर 2020Reserve day

कौन – कौन से जिले शामिल हो सकते है ?

मध्य प्रदेश के सभी जिलो के लड़के आवेदन कर सकते है |

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

रैली का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?

रैली का आयोजन 15 Airmen Selection Centre, Shyamala Hills, Bhopal (MP) में किया जायेगा |

शैक्षणिक योग्यता

ट्रेड का नामयोग्यता
Auto Tech, IAF (P), IAF(S) & Musician Trades)किसी भी बोर्ड से 12th क्लास 50% अंको के साथ पास|
(Non-Technical) Medical Assistant Tradeबायोलॉजी विषय के साथ 12th क्लास 50% अंको के साथ पास|

उम्मीदवार की आयु सीमा

  • आवेदक का जन्म 17/01/2000 से 30/12/2003 के बीच में होना चाहिए |
  • यदि दोनों तारीख में से किसी भी तारीख पर जन्म हुआ है, तो इसे आवेदक भी आवेदन कर सकते है ।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक्टिविटी और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Written Test:

  • पेपर दोनों भाषाओ हिंदी तथा अंग्रेजी में होगा |
  • जिसके लिए 45 मिनिट का समय होगा|
  • हर सही जबाब के लिए 1 नंबर मिलेगा तथा गलत जबाब की लिए 0.25 नंबर काटा जायेगा |

Physical Fitness Test

  • Running: 1.6 Km run to be completed within 6 minutes 30 seconds.
  • 10 push-ups, 10 sit-ups
  • 20 squats
  • Height: 165 cm and 175 for police.

रैली में क्या क्या डाक्यूमेंट्स ले कर जाना है?

  • एडमिट कार्ड
  • पेन, पेंसिल, इरेसर, शार्पनर, ग्लू स्टिक और स्टेपलर
  • सात पासपोर्ट साइज़ फोटो (फोटो हाथ में स्लेट लेकर, जिसमे नाम, फोटो खिचाने की तारीख होनी चाहिए)|
  • 10th, 12th ओरिजनल मार्कशीट और 04 – 04 फोटोकॉपी
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र ओरिजनल और 04 फोटोकॉपी
  • अन्य दस्तावेज

वेतन

इस भर्ती के तहत वेतन 26900 प्रति माह होता है.

फॉर्म भरने की फीस

  • General/EWS/OBC: 0/-
  • SC/ST: 0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

फॉर्म भराना कब से शुरू होंगे?27/11/2020 सुबह 11 बजे से
फॉर्म कब तक भरायेंगे?29/11/2020 शाम 5 बजे तक
रैली का आयोजन10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020

How to Download MP Air Force Group Y Rally Bharti Result 2021:

रिजल्ट कैसे डाउनलोड करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे |
02. इसमें आपको अन्य राज्यों के आवेदकों के साथ साथ मध्य प्रदेश के आवेदकों के नाम भी दिखाई देंगे |
03. आगे भविष्य के लिए एक रिजल्ट की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

Important Links

Download ResultClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

15 thoughts on “MP Air Force Group Y Rally Bharti Result 2021 || हिंदी में जानकारी”

  1. सर इसमें वायुसेना में80% वाले ही युवाओं को ही क्यू लेते हैं बाकी
    12th पास तो सब लोग है but परसेंट टेज नहीं but हर युवा में देश की सेवा करना चाहता है but ओ लोगो को मोका ही नहीं मिलता ही ऐसा क्यू है है

    Reply

Leave a Comment