Ministry of Defence Group C Recruitment 2021:मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में ग्रुप सी भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिएjob पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Ministry of Defence ने रक्षा मंत्रालय ने सीधी भर्ती के माध्यम से सिविलियन सहित स्टेनोग्राफर ग्रेड II, लोअर डिवीजन क्लर्क, मैसेंजर और सफाईवाला के ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन भारतीयों के लिए 10वीं एवं 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इस Vacancy की ऑफलाइन फॉर्म की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में नोटिफिकेशन में दी गयी जानकारी के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है।
All details about Ministry of Defence Group C Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below-
Ministry of Defence Group C Recruitment 2021 Short Notification
विभाग का नाम
रक्षा मंत्रालय
पद का नाम
स्टेनोग्राफर ग्रेड II, लोअर डिवीजन क्लर्क, मैसेंजर और सफाईवाला
योग्यता
10वीं/12वीं
कुल पद
6 पद
अंतिम तिथि
20 नवंबर 2021
शैक्षणिक योग्यता
पद नाम
शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड II
किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष
लोअर डिवीज़न क्लर्क
किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष
मेसेंजर
किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष
सफाईवाला
किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष
शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखे। नोटिफिकेशन की लिंक निचे दी गई है।
रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी भर्ती-महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि (प्रकाशन की तिथि को छोड़कर) से 21 दिन (20 नवंबर 2021) तक।
फॉर्म के साथ कौन से डॉक्यूमेंट भेजे
तीन पासपोर्ट साइज फोटो
आईडी प्रूफ (आधार कार्ड)
जाती प्रमाण पत्र
मार्कशीट
मूल निवासी
जन्म प्रमाण पत्र
फिसिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट
12X18 CM का लिफाफा जिस पर 25 रूपये वाला स्टाम्प लगा कर भेजना है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।
परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
प्रश्न पत्र दोनों भाषाओ (हिंदी और इंग्लिश) में होगा। रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी भर्ती का पेपर पश्चिम बंगाल में होगा। जिसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर होगी। मैसेंजर और सफाईवाला पेपर के लिए 1 घंटे और स्टेनोग्राफर और लोअर डिविसन क्लर्क के लिए 2 घंटे का समय होगा। मैसेंजर और सफाईवाला पेपर के लिए प्रश्न दसवीं लेवल के और स्टेनोग्राफर और लोअर डिविसन क्लर्क के लिए बारहवीं लेवल के होंगे।
1. मैसेंजर और सफाईवाला सिलेबस
विषय
कुल प्रश्न
कुल नंबर
सामान्य बुद्धि और तर्क
15
15
संख्यात्मक योग्यता
15
15
सामान्य इंग्लिश
35
35
सामान्य जागरूकता
35
35
2. लोअर डिवीज़न क्लर्क और स्टेनोग्राफर सिलेबस
विषय
कुल प्रश्न
कुल नंबर
सामान्य बुद्धि और तर्क
15
50
सामान्य जागरूकता
35
35
सामान्य भाषा और भाषा ज्ञान
100
100
MOD Group C Bharti 2021 का फॉर्म कैसे भरे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Ministry of Defence Group COfficial Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से ऑफलाइन मोड़ में आवेदन जमा कर सकते है।
03. आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व इस पते पर भेजे:- Colonel (General Staff), Headquarters 111 Sub Area, Bengdubi Military Station, Post Office – Bengdubi, District- Darjeeling, PIN-734424
04. उम्मीदवार जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहता है उस पद का नाम और फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरे । सभी दस्तावेजों पर अपने साइन करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रख ले।
यदि आप Ministry of Defence Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
8 thoughts on “रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी भर्ती 2021 Ministry of Defence वेकैंसी जल्द करे अप्लाई”
Form download nhi kr PA rnhe hna. Kanha Sha download karenge jankari dijye.
Form download nhi kr PA rnhe hna. Kanha Sha download karenge jankari dijye.
Iske exam hoge ya present base pe selection hoga
Sir uske lie form kha s milenga
Sir SC catagary vale nhi bhar skte h kyaa
nhi
post karne ka address kya h
pdf me hi form h
ha