Modi Cabinet Ministers List 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में नए मंत्रियों और उनके मंत्रालयों की सूचि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी सरकार में नए मंत्रियों और उनके मंत्रालयों की घोषणा की है। इस नई कैबिनेट में पुराने और नए चेहरों का मिश्रण है, जो विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभालेंगे। नीचे दी गई तालिका में 2024 की मोदी कैबिनेट के मंत्रियों और उनके विभागों की जानकारी दी गई है।

Modi Cabinet Ministers List 2024 मोदी 3.0 कैबिनेट मंत्री और मंत्रालय

कैबिनेट मंत्रीमंत्रालय
अमित शाहगृह एवं सहकारिता
राजनाथ सिंहरक्षा
नितिन गडकरीसड़क परिवहन और हाईवे
जेपी नड्डास्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक
शिवराज सिंह चौहानकृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास
निर्मला सीतारमणवित्त और कॉर्पोरेट मामले
एस. जयशंकरविदेश
मनोहर लाल खट्टरआवास, शहरी मामले, ऊर्जा
एचडी कुमारस्वामी (JDS)भारी उद्योग और इस्पात
पीयूष गोयलवाणिज्य और उद्योग
धर्मेंद्र प्रधानशिक्षा
जीतनराम मांझी (HAM)सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग
ललन सिंह (JDU)पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी
सर्बानंद सोनोवालबंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग
डॉ. वीरेंद्र खटीकसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
राम मोहन नायडू (TDP)नागर विमानन
प्रहलाद जोशीउपभोक्ता मामले, खाद्य, PDS, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा
जुअल ओरामआदिवासी मामले
गिरिराज सिंहकपड़ा
अश्विनी वैष्णवरेल, सूचना-प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
ज्योतिरादित्य सिंधियासंचार, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
भूपेंद्र यादवपर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन
अन्नपूर्णा देवीमहिला एवं बाल विकास
किरन रिजिजूसंसदीय कार्य, अल्पसंख्यक मामले
हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
मंसुख मांडवियाश्रम, रोजगार, युवा और खेल मामले
जी. किशन रेड्डीकोयला और खान
चिराग पासवान (LJP(R))खाद्य प्रसंस्करण
सी. आर. पाटिलजल शक्ति

इन्हे फिर से मिले अपने पुराने विभाग

इस बार के कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय का प्रभार दिया गया है, जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय का जिम्मा फिर से दिया गया है।

शिवराज सिंह चौहान को कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय मिला है। एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय का प्रभार फिर से सौंपा गया है।

इस नई कैबिनेट में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं, जैसे एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय, जबकि ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment