MP Army D Pharma Category Bharti Rally 2021 || जल्द आवेदन करे

MP Army D Pharma Category Bharti Rally 2021: इंडियन आर्मी ऑफिस भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश के जिले देवास में फार्मेसी केटेगरी के लिए रैली भर्ती का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए अविवहित पुरुष आवेदन कर सकते है | देवास आर्मी रैली भर्ती के लिए 24 जनवरी 2021 से फॉर्म भराना शुरू हो चुके है | इस रैली भर्ती में SEPOY ‘D’ PHARMA CATEGORY के लिए पद है, जिनके लिए आवेदक, आवेदन कर सकते है | आर्मी द्वारा रैली भर्ती का आयोजन देवास जिले के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में होगा |

All details about MP Army D Pharma Category Bharti Rally 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

[यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।]

MP Army D Pharma Category Bharti Rally 2021 Details

Categoryशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
Sepoy (Pharma)12th पास और 55% अंको के साथ D.Pharma या B.Pharma साथ ही फार्मेसी कौंसिल में रजिस्ट्रेशन |19 – 25 वर्ष

कौन-कौन से जिले के आवेदक भाग ले सकते है?

भोपालबेतुलछिन्द्वाडा
राजगढ़रायसेनसीहोर
होशंगाबादहरदाविदिशा

आयोजन स्थल का नाम

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास, मध्य प्रदेश

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सभी आवेदकों के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन आमंत्रित करने की तिथि24 जनवरी 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि05 मार्च 2021
रैली की तारीख06 मार्च 2021

चयन प्रक्रिया

  • भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन फिजिकल, लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा.

शारीरिक क्षमता परीक्षा के अंक

1.1600 मीटर दौड़ के अंक (सभी ड्यूटी के उम्मीदवारों के लिए)
a. 05 मिनिट 30 सेकंड तक – 60 अंक
b. 05 मिनिट 30 सेकण्ड से 05 मिनिट 45 सेकंड तक – 48 अंक
c. 05 मिनिट 45 सेकंड के बाद – फ़ैल
2. बीम अंदर से पकड़ कर लगाने के अंक इस प्रकार हैं:
a. 10 बीम लगाने पर – 40 अंक
b. 09 बीम लगाने पर – 33 अंक
c. 08 बीम लगाने पर – 27 अंक
d. 07 बीम लगाने पर – 21 अंक
e. 06 बीम लगाने पर – 18 अंक
f. 06 बीम से कम लगाने पर – फ़ैल
3. निम्नलिखित परीक्षा भी पास करना जरुरी है :-
a. 09 फ़ीट गड्डा कूदना
b. 10 बैलेंसिंग बीम पर चलना

MP Army D Pharma Category Bharti Rally 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़े और योग्य पद के लिए आवेदन करे |
  • इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/index.htm पर जाएँ.
  • “JCO/OR Apply/Login” पर क्लिक करे और अपना रजिस्ट्रेशन करे |
  • यदि आपका पहले से ही रजिस्ट्रेशन है तो लॉगिन करके फॉर्म भरे |
  • फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रति अपने पास रखे |

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Check Eligibility for applyClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “MP Army D Pharma Category Bharti Rally 2021 || जल्द आवेदन करे”

  1. 12वी में कितने परसेंट होना चाहिए
    Sir 12th me kitne parsent hona chahiye
    Plz reply

    Reply

Leave a Comment